scriptSquid Game 2: नेटफ्लिक्स पर ‘स्क्विड गेम 2’ इस दिन देगा दस्तक, फैंस को New Year से पहले मिला तोहफा | Squid Game 2 Release Date announced netflix on 26 december 2024 trailer launch | Patrika News
OTT

Squid Game 2: नेटफ्लिक्स पर ‘स्क्विड गेम 2’ इस दिन देगा दस्तक, फैंस को New Year से पहले मिला तोहफा

Squid Game 2 Release Date: ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। दूसरे पार्ट की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है।

मुंबईNov 27, 2024 / 02:27 pm

Priyanka Dagar

Squid Game 2 Release Date

Squid Game 2 Release Date

Squid Game 2 Release Date: नेटफ्लिक्स (Netflix) की सबसे चर्चित सीरीज ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ को लेकर बड़ी खबर आई है। सीरीज कब नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी उसकी तारीख सामने आ गई है। फैंस इस खबर के बाद से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे पार्ट को लाने का मन न्यू ईयर से पहले बनाया है यानी ‘स्क्विड गेम सीजन 2 नए साल से भी पहले रिलीज कर दिया जाएगा। साथ ही आज यानी 27 नवंबर को इसका ट्रेलर लॉन्च भी कर दिया है और अब इसकी तारीख जानने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। आइये जानते हैं कब आएगा ‘स्क्विड गेम’ का पार्ट 2…

‘स्क्विड गेम सीजन 2’ कब होगी रिलीज डेट आई सामने (Squid Game 2 Release Date)

नेटफ्लिक्स पर ‘स्क्विड गेम’ साल 2021 को रिलीज हुआ था। अब ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ के ट्रेलर (squid game 2 trailer) ने नेटफ्लिक्स पर आते ही धूम मचा दी और लोग एक बार फिर मौत का तांडव देखने के लिए खुश हो रहे हैं। यह सीरीज कोरियाई लेखक और टेलीविजन निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने बनाई है। अब ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन की तारीख का खुलासा हो गया है। ये फेमस सीरीज 26 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें, ‘स्क्विड गेम सीजन 1’ आज भी नेटफ्लिक्स की सबसे ट्रेंडिंग सीरीज में से एक माना जाता है। अब सीजन 2 को लोग कितना पसंद करते हैं यह भी देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें

मलाइका ने ब्रेकअप के बाद किया अर्जुन कपूर पर कटाक्ष! बोलीं- मैं उन लोगों से प्यार…

फैंस को आ रहा ‘स्क्विड गेम सीजन 2 का ट्रेलर पसंद (Squid Game 2 Trailer)

बता दें, ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ में इस बार नए स्टार्स की एंट्री हुई है। एक्टर जुंग जुई अब ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का हिस्सा बन गए हैं और इस बार हर एक प्लेयर के पास अपना एक अलग गेम होने वाला है। ट्रेलर में कई सारे दिलचस्प किरदार सीजन 2 में देखने को मिलने वाले हैं। फैंस इसकी तारीख जानकारी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। उनका कहना है कि मेकर्स ने उनका नया साल अच्छा बना दिया है। वहीं कई लोगों का कहना है कि उन्हें नए साल के रूप में ये तोहफा मिला है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Squid Game 2: नेटफ्लिक्स पर ‘स्क्विड गेम 2’ इस दिन देगा दस्तक, फैंस को New Year से पहले मिला तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो