बता दें, ये वेब सीरीज 1972 में एंडीज की पहाड़ियों में हुए विमान हादसे की सच्ची कहानी है। जो दक्षिण अमेरिका में पड़ता है। जब 11800 फीट की ऊंचाई और बर्फ से लदे पहाड़ के बीच एक हादसा हुआ क्रैश होकर गिर गया। जिसमें 45 लोग सवार थे। रग्बी टीम के प्लेयर्स, अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ सफर कर रहे थे। इस प्लेन हादसे में 16 लोग बचे थे।
सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा ‘सोसाइटी ऑफ द स्नो’ (Society of the Snow) जेए बायोना के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के जरिए दुनिया को उस हादसे के बारे में बताया गया है कि कैसे 72 दिनों तक इंसानों का मांस खाकर 16 लोगों ने अपने आपको जिंदा रखा था। साथ ही यह दिखाने का प्रयास किया गया कि कैसे वह सभी नरभक्षण बने और उस दौरान उन लोगों पर क्या बीती। उन्होंने क्या अनुभव किया, क्योंकि जिन लोगों का मांस खाकर वे जिंदा रहे, वे उनके अपने दोस्त और फैमिली मेंबर्स थे।