यह भी पढ़ें कृति सेनन कभी Salman Khan के देखती थीं सपने, अब बताया कैसा होगा उनका आइडियल पार्टनर, इनसे जुड़े थे तार!
‘मिर्जापुर-3’ का बजट
Amazon Prime Video के शो ‘मिर्जापुर’ के पहले पार्ट को बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसके बाद जब दूसरा सीजन आया तो बजट काफी बढ़ गया। दूसरे पार्ट को बनाने में 60 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसके तीसरे पार्ट को भी हिट बनाने के लिए मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने मिर्जापुर-3 के लिए पूरे 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।Amitabh Bachchan के नाती SRK की बेटी के साथ कर रहे थे पार्टी, वायरल वीडियो देख लोग बोले-अब कर लो शादी
‘मिर्जापुर-3’ का ट्रेलर
‘मिर्जापुर-3’ का ट्रेलर (Mirzapur Season 3 Trailer) जल्द ही आएगा। इसके मेकर्स ने हालिया इंटरव्यू में हिंट दिया है कि इसका ट्रेलर जून 2024 में आ सकता है। यही नहीं शो एक्टर अली फजल ने भी हिंट दिया था कि जल्द ही ये आने वाला है और ये बहुत ही मजेदार होगा।बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi