Haseen Jahan Post: मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां अलग हो चुके हैं। दोनों एक साथ नहीं रहते। दोनों की एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती हैं। अक्सर हसीन जहां के वीडियो में उन्हें देखा जाता रहा है। अब वहीं उनकी बेटी हाल ही में अपने पिता यानी इंडियन बॉलर मोहम्मद शमी से मिली थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था। अब उसी को लेकर हसीन जहां ने एक्स हसबैंड पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने क्रिकेटर को खूब खरी-खोटी सुनाई है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। जो उन्होंने कहा उस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है।
मोहम्मद शमी पर हसीन जहां ने फिर लगाए आरोप (Haseen Jahan Instagram)
मोहम्मद शमी का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह बेटी आयरा के साथ मॉल में घूमते दिख रहे हैं। वह उसे गले लगाकर प्यार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी भी पापा से मिलकर काफी खुश दिखाई दी। शमी ने बेटी को मॉल से शॉपिंग करवाई जूते और कपड़े भी दिलवाए। खुद बेटी से मिलने का वीडियो शेयर गेंदबाज ने ही शेयर किया था। इसी वीडियो पर अब हसीन जहां का गुस्सा फूटा है। उन्होंने मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “क्रिकेटर ने कभी अपनी बेटी के बारे में कोई खोज खबर नहीं ली थी। आयरा गिटार और कैमरा खरीदना चाहती थी और मोहम्मद शमी ने उसको वो सबी खरीद कर नहीं दिया। वह अपनी बेटी को शोरूम के उस ब्रांड में लेकर गए जिसको वह एंडोर्स करते हैं।
मोहम्मद शमी ने की बेटी से मुलाकात
आनंद बाजार से आगे बातचीत में हसीन जहां ने कहा, “मोहम्मद शमी जिस कंपनी का विज्ञापन करते हैं वहीं पर अपनी बेटी को लेकर गए और मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े भी खरीदे। शमी को वहां कोई पैसा भी नहीं देना पड़ा। यही वजह है कि आयरा को वो उसी शॉप पर लेकर गए। आयारा को कैमरा और गिटार चाहिए था जो उन्होंने नहीं दिलाया। वह कभी भी आयरा का हाल-चाल नहीं पूछते। पिछले महीने भी वह उससे मिले और तब उसने कुछ भी पोस्ट नहीं किया। वो ये सब केवल दिखावे के लिए करते हैं। मेरी बेटी का पासपोर्ट भी एक्सपायर हो गया है और नए पासपोर्ट के लिए शमी के साइन चाहिए। इसी के चलते वह अपने पिता से मिलने गई थी और उसने साइन भी नहीं किया।”
बता दें, मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी और 2015 में उनकी बेटी हुई। दोनों के बीच इसके बाद चीजें खराब होने लगी और साल 2018 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। यहां तक की हसीन जहां ने तो शमी पर FIR भी दर्ज करवाई थी। उन्होंने शमी और शमी के परिवार पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।