scriptफेमस इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत, झरने पर शूट कर रही थी इंस्टाग्राम रील | Famous influencer Aanvi Kamdar died after falling off a waterfall while shooting instagram reel near mumbai | Patrika News
OTT

फेमस इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत, झरने पर शूट कर रही थी इंस्टाग्राम रील

Aanvi Kamdar Death: एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है। इस इन्फ्लुएंसर की इंस्टाग्राम रील की शूटिंग के दौरान 300-350 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है।

मुंबईJul 18, 2024 / 12:36 pm

Gausiya Bano

Aanvi Kamdar death

फेमस इन्फ्लुएंसर की हुई दर्दनाक मौत

Aanvi Kamdar Death: मुंबई की रहने वाली एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत की खबर सामने आई है। इस इन्फ्लुएंसर की उम्र 27 साल थी, जो सोशल मीडिया पर ट्रैवल से जुड़े वीडियो बनाती थी। इस इन्फ्लुएंसर का नाम अन्वी कामदार है, जो 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मानगांव तालुका में घूमने गई थी। वहां एक फेमस कुंभे झरना है, जहां पर अन्वी दोस्तों के साथ गई थी, जहां यह भयानक हादसा हुआ।

अन्वी के साथ कैसे हुआ हादसा?

अन्वी कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर इंस्टाग्राम रील बनाने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद अन्वी के दोस्तों ने तुरंत स्थानीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और अगले 15 मिनट में बचाव दल अन्वी तक पहुंच भी गया।
social media influencer death

यह भी पढ़ें

Malaika Arora की मिस्ट्री मैन संग फोटो वायरल, Arjun Kapoor हुए परेशान, पोस्ट कर लिखा- शांति…

बता दें कि अन्वी का इंस्टाग्राम अकाउंट @theglocaljournal है, जिसमें उनके 2.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके बायो में लिखा है कि वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / फेमस इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत, झरने पर शूट कर रही थी इंस्टाग्राम रील

ट्रेंडिंग वीडियो