scriptयूट्यूब पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मात्र कुछ घंटों में हासिल कर लिया ‘डायमंड बटन’ | Cristiano Ronaldo Youtube Channel breaks subscribers record and gain dimond button | Patrika News
OTT

यूट्यूब पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मात्र कुछ घंटों में हासिल कर लिया ‘डायमंड बटन’

Cristiano Ronaldo Youtube Channel: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च किया है। फुल बॉलर के चैनल लॉन्च करने के कुछ मिनटों बाद ही मिलियन में सब्सक्राइबर जुड़ गए।

मुंबईAug 23, 2024 / 10:43 am

Kirti Soni

Cristiano Ronaldo Youtube Channel

Cristiano Ronaldo Youtube Channel

Cristiano Ronaldo Youtube Channel: फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल में बेहतरीन और अनगिनत रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी रोनाल्डो ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिससे हर कोई हैरान है। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर डेब्यू किया और कुछ मिनटों के अंदर ही उन्होंने वो कर दिखाया जिसे आज तक किसी भी सोशल मीडिया यूजर ने नहीं कर पाया है। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च करने के बाद सिर्फ 90 मिनट के अन्दर ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया।

रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोनाल्डो के चैनल के एक्टिव होने के 90 मिनट के अंदर ही उसके 1 मिलियन फॉलोअर हो गए। रोनाल्डो यूट्यूब के इतिहास में सबसे तेज 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। जिस भी चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर होते हैं उसे गोल्डन बटन दिया जाता है। रोनाल्डो ने गोल्डन बटन के साथ का वीडियो भी अपने इस चैनल पर शेयर किया। रोनाल्डो ने बताया कि इस चैनल पर फैंस उनकी जिंदगी का अलग साइड देख पाएंगे। वह यहां अपने परिवार, ट्रेनिंग, रिकवरी, एजुकेशन और बिजनेस से जुड़े वीडियो डालेंगे। रोनाल्डो ने कहा, “मैंने हमेशा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ रिश्ता बनाना पसंद दिया। यूट्यूब के जरिए मुझे फैंस से जुड़ने के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा। यहां वह मेरे, मेरे परिवार और मेरे विचारों के बारे में जान सकेंगे।”
Cristiano Ronaldo Youtube Channel

यह भी पढ़ें

श्रद्धा कपूर ने सलमान- शाहरुख और आमिर पर किया खुलासा, सुपरस्टार्स के साथ काम ना करने की बताई चौकाने वाली वजह

रोनाल्डो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद करने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं

रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन फॉलोअर हैं। फेसबुक पर 170 मिलियन हैं। इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। यूट्यूब पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर होने के बाद रोनाल्डो ने अपने बच्चों से गोल्ड प्ले बटन को अनबॉक्स करवाया।

Hindi News / Entertainment / OTT News / यूट्यूब पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मात्र कुछ घंटों में हासिल कर लिया ‘डायमंड बटन’

ट्रेंडिंग वीडियो