डिप्टी सीएम Diya Kumari के शाही मेहमान बने सिंगर Diljit Dosanjh, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर ‘दिलजीत दोसांझ’ का स्वागत राजशाही अंदाज में किया जा रहा है। वायरल वीडियो में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बड़े धूम-धाम के साथ अपने मेहमान (सिंगर) का स्वागत करती दिखीं।
Diljit Dosanjh Jaipur Concert: फेमस पंजाबी सिंगर ‘दिलजीत दोसांझ’ (Diljit Dosanjh) इनदिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। आज रविवार 3 नवंबर, 2024 की शाम को जयपुर में उनका ‘म्यूजिक कॉन्सर्ट’ होने जा रहा है। महंगी टिकट होने के बावजूद फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका स्वागत राजशाही अंदाज में किया जा रहा है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री के साथ दिखे सिंगर
सिंगर द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में एक्टर-सिंगर के साथ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ( Deputy CM Diya Kumari) भी बड़े धूम-धाम के साथ स्वागत करती दिखीं।
‘जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर’ म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन
दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन जयपुर के सीतापुरा स्थित ‘जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर’ (जेईसीसी) होना है।
दिलजीत दोसांझ म्यूजिक इवेंट से पहले ही शनिवार को जयपुर के टूरिस्ट पॉइंट्स पर विजिट किया। शहर के इन खूबसूरत लोकेशन पर फोटो क्लिक करने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर कई फोटोज शेयर भी किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अमृतवेला’
दिलजीत के दिल्ली म्यूजिक कॉन्सर्ट में हो चुका है हादसा
इससे पहले पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने पिछले वीकेंड पर दिल्ली में अपने हाई-वोल्टेज कार्यक्रम से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उस दौरान कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था के चलते कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दावों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था के कारण एक लड़की लगभग बेहोश हो गई थी फिर बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया था। इसके अलावा यह भी बात सामने आई कि महिलाओं के शौचालय बेहद गंदे थे। जबकि गोल्ड पिट टिकट के लिए लोगों ने 15,000 रुपये का भुगतान किया था।
एक प्रशंसक ने ऑनलाइन अपना रोष जताते हुए कार्यक्रम की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। उसने लिखा, “दिलजीत अद्भुत थे, लेकिन उनका कॉन्सर्ट नहीं था। इतना भुगतान करने के बाद भी, हमें बेहद लंबा इंतजार करना पड़ा। शाम 5:30 बजे तक गेट नहीं खुले और फिर कॉन्सर्ट रात 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ। शाम 5 से 7 बजे तक बस विज्ञापन ही थे, जिसमें कोई ओपनिंग एक्ट नहीं था।”