scriptChhava Trailer: विक्की कौशल ने संभाजी महाराज बन दी औरंगजेब को चुनौती, ‘छावा’ के ट्रेलर में छाए | Chhava Trailer Vicky Kaushal Shines As Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rashmika Mandanna Akshaye Khanna | Patrika News
बॉलीवुड

Chhava Trailer: विक्की कौशल ने संभाजी महाराज बन दी औरंगजेब को चुनौती, ‘छावा’ के ट्रेलर में छाए

Chhava Trailer: विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें संभाजी महाराज बने विक्की को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अक्षय ने भी दी कड़ी टक्कर।

मुंबईJan 22, 2025 / 06:49 pm

Jaiprakash Gupta

Chhava Trailer Vicky Kaushal Shines As Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rashmika Mandanna Akshaye Khanna
Chhava Trailer: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। छावा छत्रपति संभाजी महाराज की साहसी कहानी है।

इसका ट्रेलर शानदार पीरियड ड्रामा की नजीर पेश कर रहा है। विक्की कौशल इसमें छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जो मराठा साम्राज्य की महिमा को बनाए रखने और दिल्ली सल्तनत के खिलाफ इसकी रक्षा करने का वादा करते हैं।
यह भी पढ़ें

Chhaava में अक्षय खन्ना का लुक देख लोगों को याद आए अमिताभ बच्चन, औरंगजेब का निभाएंगे किरदार

छावा का ट्रेलर

chhaava trailer
रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। अक्षय खन्ना इस फिल्म मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में हैं। छावा में विक्की कौशल को देख लोगों को सच में लग रहा है कि वो किसी वॉरियर को देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ औरंगजेब बने अक्षय खन्ना भी दमदार दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan सहित इन एक्टर्स की सिक्योरिटी संभालते हैं रोनित रॉय, एक्टर की सुरक्षा पर किया कमेंट

फिल्म छावा रिलीज डेट 

ये फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है। फेमस डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने इस फिल्म में संगीत दिया है। ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। यहां देखिए ट्रेलर: 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhava Trailer: विक्की कौशल ने संभाजी महाराज बन दी औरंगजेब को चुनौती, ‘छावा’ के ट्रेलर में छाए

ट्रेंडिंग वीडियो