scriptBaahubali: Crown of Blood Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई ‘बाहुबली’ की वापसी, ट्रेलर के साथ रिलीज डेट आई सामने | Baahubali: Crown of Blood Trailer on OTT platform Disney plus hotstar know its release date | Patrika News
OTT

Baahubali: Crown of Blood Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई ‘बाहुबली’ की वापसी, ट्रेलर के साथ रिलीज डेट आई सामने

Baahubali: Crown of Blood Trailer: डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के नए अवतार की झलक सामने आ गई है। आइए आपको वेब सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का ट्रेलर और रिलीज डेट बताते हैं।

मुंबईMay 02, 2024 / 05:13 pm

Gausiya Bano

Baahubali Crown Of Blood trailer on ott platform

मई महीने में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’

Baahubali: Crown of Blood Trailer Out: लंबे समय से चर्चित वेब सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बता दी गई है। डायरेक्टर एस एस राजामौली की इस सीरीज के लिए फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक है।

इस OTT प्लेटफॉर्म ने रिलीज किया ‘बाहुबली’ वेब सीरीज का ट्रेलर

‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। ये एक एनिमेटेड वेब सीरीज है, जिसमें बाहुबली के इतिहास को कार्टून अंदाज में दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/ott-news/panchayat-3-release-date-out-ott-platform-amazon-prime-video-shared-post-of-web-series-18663711" target="_blank" rel="noopener">Panchayat 3 Release Date Out: ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट हुई कंफर्म, नोट कर लें डेट

यहां देखें ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का ट्रेलर

‘बाहुबली’ वेब सीरीज की रिलीज डेट

‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ वेब सीरीज को आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 मई, 2024 को देख सकेंगे।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Baahubali: Crown of Blood Trailer: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई ‘बाहुबली’ की वापसी, ट्रेलर के साथ रिलीज डेट आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो