scriptParis Olympics 2024 में उतरेंगे 117 भारतीय एथलीट, IOA ने जारी की फाइनल लिस्ट जारी | ioa released the final list 117 Indian athletes will participate in paris olympics 2024 | Patrika News
अन्य खेल

Paris Olympics 2024 में उतरेंगे 117 भारतीय एथलीट, IOA ने जारी की फाइनल लिस्ट जारी

Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने पेरिस ओलंपिक में चुनौती पेश करने वाले एथलीटों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत कुल 117 एथलीट भारतीय दल में शामिल हैं।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 12:43 pm

lokesh verma

Paris Olympics Day 13 India Schedule
Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने पेरिस ओलंपिक में चुनौती पेश करने वाले एथलीटों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत कुल 117 एथलीट भारतीय दल में शामिल हैं। हालांकि 2020 टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले इस बार संख्या कम है। टोक्यो में 119 एथलीट उतरे थे और भारत ने कुल सात पदक हासिल किए थे। एथलीटों के साथ 140 अन्य लोग भी जाएंगे, जिसमें सपोर्ट स्टाफ और अधिकारी शामिल होंगे। सपोर्ट स्टाफ में से 72 लोगों को खेलों के दौरान एथलीट की सहायता के लिए सरकार से फंड मिलेगा।

सभी को खेल गांव में रहने की अनुमति नहीं

आईओए को खेल मंत्रालय से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि खेल गांव में ठहरने के लिए सीमित संख्या है। पेरिस आयोजन समिति द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार, भारतीय एथलीटों के अलावा सिर्फ 67 लोगों को खेल गांव में रहने की अनुमति मिली है। इसमें 11 आइओए के अधिकारी और पांच मेडिकल टीम के सदस्य सदस्य होंगे।

होटल में ठहरेंगे सदस्य

आईओए ने कहा है कि खेल गांव में सीमित संख्या होने के कारण बाकी सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों के लिए रहने की व्यवस्था होटल और अन्य स्थानों पर की जाएगी।

Hindi News / Sports / Other Sports / Paris Olympics 2024 में उतरेंगे 117 भारतीय एथलीट, IOA ने जारी की फाइनल लिस्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो