भारत में कहां देखें PKL Live?
भारत में प्रो कबड्डी लीग 2024 के मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप अपनी भाषा के अनुसार स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अपने पसंदीदा मैचों को लाइव देख सकते हैं। PKL 2024 का लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। प्रो कबड्डी लीग 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार उपलब्ध रहेगी। आप अपने फोन या टैबलेट पर ऐप के जरिए और पीसी पर वेबसाइट के जरिए सभी मैचों का आनंद उठा सकते हैं। बिना सब्सक्रिप्शन के आप कोई भी मैच नहीं देख पाएंगे।
इन टीमों के बीच दूसरा मुकाबला
रात 8 बजे से तेलुगू टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तेलुगू टाइटंस की ओर से जहां पवन सहरावत मैदान पर उतरेंगे तो बेंगलुरु बुल्स के रेडिंड विभाग की कमान परदीप नरवाल पर होगी। इसके बाद इसी मैट पर 9 बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले दबंग दिल्ली का सामना यू मुंबा से होगा।