scriptअभिनव बिंद्रा बने आईओसी एथलीट कमीशन के उपाध्यक्ष, बोले- अब सुनी जाएगी खिलाडि़यों की आवाज | abhinav bindra became the vice president of ioc athletes commission | Patrika News
अन्य खेल

अभिनव बिंद्रा बने आईओसी एथलीट कमीशन के उपाध्यक्ष, बोले- अब सुनी जाएगी खिलाडि़यों की आवाज

बिंद्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि आईओसी एथलीट आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के तौर पर चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं दुनियाभर केे खिलाडि़यों के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं सुनिश्चित करूंगा कि उनकी आवाज सुनी जाए।

नई दिल्लीAug 11, 2024 / 07:48 am

lokesh verma

abhinav bindra
भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के एथलीट आयोग का दूसरा उपाध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले, बिंद्रा को 2018 में एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। वहीं, पोलैंड की साइक्लिस्ट माजा व्लोस्जकोव्सका को बिंद्रा के साथ उपाध्यक्ष चुना गया है।

सम्मानित महसूस कर रहा हूं

बिंद्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि आईओसी एथलीट आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के तौर पर चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं दुनियाभर केे खिलाडि़यों के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं सुनिश्चित करूंगा कि उनकी आवाज सुनी जाए। वहीं, आईओसी ने कहा कि आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा टेरहो को एथलीट आयोग के रूप में अध्यक्ष के तौर पर फिर चुना गया है।

Hindi News/ Sports / Other Sports / अभिनव बिंद्रा बने आईओसी एथलीट कमीशन के उपाध्यक्ष, बोले- अब सुनी जाएगी खिलाडि़यों की आवाज

ट्रेंडिंग वीडियो