scriptIND vs KOR Hockey Highlights: भारतीय हॉकी टीम को मिलेगा गोल्ड मेडल? पाकिस्तान-कोरिया बाहर, चीन से खिताबी मुकाबला | ind vs kor hockey highlights asian champions trophy 2024 india beats korea to enter in final will face china | Patrika News
खेल

IND vs KOR Hockey Highlights: भारतीय हॉकी टीम को मिलेगा गोल्ड मेडल? पाकिस्तान-कोरिया बाहर, चीन से खिताबी मुकाबला

India Enters in Final: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया से कोरिया को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 05:35 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs KOR
IND vs KOR Highlights: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कोरिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया। उत्तम सिंह ने खेल शुरू होते ही गोल कर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल और जरमनप्रीत ने एक गोल कर भारत को 4-1 से आगे कर दिया। कोरिया के लिए एकमात्र गोल तीसरे क्वार्टर में आया, जब यांग जिहून ने गोल कर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। अब टीम इंडिया 17 सितंबर को खिताबी मुकाबले में चीन का सामना करेगी, जो वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान पर है तो टीम इंडिया तीसरे स्थान पर मौजूद है।

4 बार खिताब जीत चूका है भारत

भारतीय हॉकी टीम 4 बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता चुकी है। भारत ने 2011, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता। सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया सिर्फ एक बार फाइनल में हारी है, जब 2012 में पाकिस्तान ने उन्हें हराकर खिताब जीता था। इस बार पाकिस्तान सेमीफाइनल से ही बार हो चुका है। अब तक भारत के अलावा सिर्फ पाकिस्तान और कोरिया की टीम ही खिताब जीत पाई हैं।

Hindi News / Sports / IND vs KOR Hockey Highlights: भारतीय हॉकी टीम को मिलेगा गोल्ड मेडल? पाकिस्तान-कोरिया बाहर, चीन से खिताबी मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो