MLA मुनिरत्न पहले से न्यायिक हिरासत में
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से BJP विधायक मुनिरत्न पहले से न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर एक कॉन्ट्रैक्टर को धमकाने, गाली देने और मारपीट करने का आरोप है। ठेकेदार चेल्वाराजू ने कहा था कि मुनिरत्न ने उससे 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार का आरोप है कि विधायक ने पैसे न देने पर उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की धमकी दी थी। पुलिस ने MLA को 14 सितंबर को अरेस्ट किया था। वह 30 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। विधायक के खिलाफ व्यालिकावल पुलिस स्टेशन में 13 सितंबर को 2 केस दर्ज हुए थे। उन्हें कोलार जिले के मुलबागल कस्बे के पास नांगली गांव से गिरफ्तार किया गया था।
रेप केस में विधायक सहित 7 पर FIR
रेप केस रामनगर जिले के कग्गलीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार घटना कग्गलीपुरा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक निजी रिसॉर्ट में हुई। बीजेपी विधायक मुनिरत्न समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।