Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asian Champions Trophy 2024: भारतीय हॉकी टीम के सामने फाइनल में चीन की दीवार 

Asian Champions Trophy 2024: भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण में आमना-सामना हुआ था। भारत ने उस मैच में चीन पर 3-0 की जीत दर्ज की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अजेयक्रम जारी रखते हुए कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां अब मंगलवार (17 सितंबर) को उसका सामना मेजबान चीन से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल मैच में चीन ने पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। 

भारत और चीन के बीच लीग चरण के शुरुआती दौर में आमना-सामना हुआ था। भारत ने उस मैच में चीन पर 3-0 की जीत दर्ज की थी। सोमवार को कोरिया पर जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम जहां रेकॉर्ड छठी बार फाइनल में पहुंची है, वहीं चीन पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय टीम सर्वाधिक चार बार की चैंपियन है और उसकी निगाहें पांचवे खिताब जीत पर टिकी हुई है। 

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम खिताब की प्रबल दावेदार होने के बावजूद वह चीन को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 17 जबकि चीन ने 3 मुकाबले जीत हैं। दोनों के बीच तीन मैच ड्रॉ में रहे हैं। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की बात करे तो छह बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई हैं, जिसमें भारत ने 5 बार जबकि चीन ने महज एक बार जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ेंः भारतीय हॉकी टीम को मिलेगा गोल्ड मेडल? पाकिस्तान-कोरिया बाहर, चीन से खिताबी मुकाबला

IND vs BAN 1st Test: विराट कोहली ने बनाई नई रणनीति, इस प्लान के साथ पहले टेस्ट में उतरेगी टीम इंडिया