भारत और चीन के बीच लीग चरण के शुरुआती दौर में आमना-सामना हुआ था। भारत ने उस मैच में चीन पर 3-0 की जीत दर्ज की थी। सोमवार को कोरिया पर जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम जहां रेकॉर्ड छठी बार फाइनल में पहुंची है, वहीं चीन पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय टीम सर्वाधिक चार बार की चैंपियन है और उसकी निगाहें पांचवे खिताब जीत पर टिकी हुई है।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम खिताब की प्रबल दावेदार होने के बावजूद वह चीन को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 17 जबकि चीन ने 3 मुकाबले जीत हैं। दोनों के बीच तीन मैच ड्रॉ में रहे हैं। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की बात करे तो छह बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई हैं, जिसमें भारत ने 5 बार जबकि चीन ने महज एक बार जीत हासिल की है।