यह भी पढ़ें-
Weather Forecast यूपी का सोनभद्र रहा सबसे ठंडा, सर्द हवाओं से गलन बरकरार, छाया रहेगा कोहरा उल्लेखनीय है कि यूपी के कुछ जिलों में ठंड का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut), बरेली (Bareilly) और वाराणसी (Varansi) में पारा जमाव की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में तीन दिन तक तेज गति से शीतलहर चलने की संंभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो इन तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में अप्रत्याशित गिरावट होगी, जिससे पारा शून्य के काफी नजदीक पहुंच सकता है।
एक से तीन डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान आईएमडी ने तीन दिन यानी 23 से 25 दिसंबर तक के लिए ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन दिन उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में तेज रफ्तार शीतलहर कहर बरपाएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त की है।