scriptUP के इन जिलों में एक डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, तीन दिन के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट | weather updates yellow alert issued for three days in uttar pradesh | Patrika News
नोएडा

UP के इन जिलों में एक डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, तीन दिन के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

Highlights
– उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक तेज रफ्तार शीतलहर चलने की संभावना
– IMD ने मौसम को लेकर जारी की चेतावनी
– 23-25 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी

नोएडाDec 23, 2020 / 01:01 pm

lokesh verma

winter.jpg

,,

नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शीतलहर (Cold Waves) का प्रकोप जारी है। शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं, जो लोग जरूरी काम के कारण घर से बाहर निकल रहे हैं, वे सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह जलाए जा रहे अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पर खासा असर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में भारतीय मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Weather Forecast यूपी का सोनभद्र रहा सबसे ठंडा, सर्द हवाओं से गलन बरकरार, छाया रहेगा कोहरा

उल्लेखनीय है कि यूपी के कुछ जिलों में ठंड का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut), बरेली (Bareilly) और वाराणसी (Varansi) में पारा जमाव की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में तीन दिन तक तेज गति से शीतलहर चलने की संंभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की मानें तो इन तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में अप्रत्याशित गिरावट होगी, जिससे पारा शून्य के काफी नजदीक पहुंच सकता है।
एक से तीन डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

आईएमडी ने तीन दिन यानी 23 से 25 दिसंबर तक के लिए ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन दिन उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में तेज रफ्तार शीतलहर कहर बरपाएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

Hindi News / Noida / UP के इन जिलों में एक डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, तीन दिन के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो