scriptभीषण गर्मी से बचने के लिए नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई ये खास सुविधा, अब लोगों को मिलेगी बड़ी राहत | Water ATM installed in Noida Stadium | Patrika News
नोएडा

भीषण गर्मी से बचने के लिए नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई ये खास सुविधा, अब लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Water ATM : सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ये ऐसा एटीएम है जिसमें पैसों की आवश्यकता नहीं होती। ये मैन्युअल बेस्ड एटीएम है जिसमें गिलास रखने के बाद ऑन का बटन दबाना होगा। इसके बाद पानी आने लगेगा। इससे ठंडा और सादा दोनों तरह का पानी निकलेगा।

नोएडाJun 07, 2022 / 09:13 am

Jyoti Singh

भीषण गर्मी से बचने के लिए नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई ये खास सुविधा, अब लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में नोएडा का पहला वाटर एटीएम लगाया गया है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि नोएडा स्टेडियम में हर रोज एक्सरसाइज करने के लिए सैकड़ों की संख्या लोग सुबह-शाम आते हैं। उनको शुद्ध और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिये यह फ्री वाटर एटीएम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया गया है। इस तरह वाटर एटीएम जरूरत के अनुसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े – Good News : अनुसूचित जाति के छात्रों को यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, उठाने जा रही ये कदम

3.50 लाख रुपए लागत से लगाया गया

वाटर एटीएम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ये ऐसा एटीएम है जिसमें पैसों की आवश्यकता नहीं होती। ये मैन्युअल बेस्ड एटीएम है जिसमें गिलास रखने के बाद ऑन का बटन दबाना होगा। इसके बाद पानी आने लगेगा। इससे ठंडा और सादा दोनों तरह का पानी निकलेगा। ठंडे के लिए ठंडा का बटन दबाना होगा। पानी भरने के बाद बंद के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि सीएसआर के तहत इस एटीएम को लगाया गया है। कंपनी ने इसे 3.50 लाख रुपए में लगाया है।
सीईओ ने बताया कि इस एटीएम को पायलट प्रोजेक्ट के तहत नोएडा स्टेडियम में लगाया गया है। जहां ज्यादातर खिलाड़ी और बच्चे आते है। उनको शुद्ध पानी देने के लिए इसे लगाया गया है। इस तरह क़े वाटर एटीएम शहर में कई और स्थानों पर इसे लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है। प्राथमिकता के तौर पर शहर के बड़े बाजारों और व्यस्ततम स्थानों पर इसको लगाया जाएगा ताकि लोग ज्यादा ये ज्यादा इसका प्रयोग कर सके।

Hindi News / Noida / भीषण गर्मी से बचने के लिए नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई ये खास सुविधा, अब लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो