यह भी पढ़ें: 16 हजार में बंदूक और राइफल की कीमत है 38 हजार, जानिए क्या है पिस्टल और रिवाल्वर के रेट
https://www.patrika.com/greater-noida-news/new-arm-licence-fees-in-uttar-pradesh-3711583/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, भाजपा, शिवसेना समेत हिंदूओं का जमावड़ा लगा था। इस दौरान योगी सरकार की तरफ से राम मंदिर निर्माण पर सार्थक कदम उठाने की बात कही गई है। अयोध्या में हिंदूओं के जुटाने के बाद अब आरएसएस व विहिप की तरफ से दिल्ली में केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखने की तैयारी की गई है। दिल्ली में 9 दिसंबर को होने वाली धर्म सभा में 9 लाख से भी ज्यादा रामभक्त पहुंचने का दावा विश्व हिंदू परिषद की तरफ से किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में मुसलमान भी हिस्सा लेंगे। इस धर्म सभा में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के अलावा देशभर से हिंदूओं का जमावड़ा लगने जा रहा है। विहिप के कार्यकताओं का कहना है कि देशभर से बड़ी संख्या में मुसलमान भी हिस्सा लेंगे। विश्व हिंदू परिषद के मेरठ प्रान्त प्रचारक धनीराम ने बताया कि दिल्ली में होने वाली धर्म सभा के दौरान राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर केंद्र सरकार से कानून बनाने के लिए विचार करने का आग्रह किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में होने वाली धर्म सभा में वेस्ट यूपी के बड़ी संख्या में मुसलमान भी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस राम मंदिर निर्माण के लिए 90 के दशक का इतिहास दोहराने जा रहे है। इससे पहले मेरठ प्रांत की दिल्ली में होने वाली धर्म सभा को लेकर 18 नवंबर को गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में अहम बैठक हो चुकी है। इसमें वेस्ट यूपी के 21 जिलों के संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस धर्म सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं अन्य सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय शैक्षिक संघ, सेवा भारती, हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, अधिवक्ता परिषद, संस्कृत भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। आरएसएस के जिला प्रचारक विनित पांड़े ने बताया कि 9 दिसंबर को रामलीला मैदान में महारैली में यूपी के प्रत्येक जिले से 450 बसों से रामभक्त प्रस्थान करेंगे। 6 दिसंबर तक गांवों में बैठक होगी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के निर्माण का हल मुसलमान भी चाहते है। यहीं वजह है कि दिल्ली में होने वाली धर्म सभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों भी शामिल होंगे। मुस्लिमों से मिलकर राम मंदिर पर रास्ता निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने शस्त्र लाईसेंस बनवाने की दी छूट, इनको मिलेगी वरीयता
https://www.patrika.com/greater-noida-news/arms-licence-apply-online-in-uttar-pradesh-3544865/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social