मेरठ में मस्जिद के बाहर एक के बाद एक हुए 20 धमाके, लोगों में मची अफरा-तफरी
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके की प्रताप विहार कॉलोनी में स्थित जी 135 में रहने वाले प्रतीक अपनी पत्नी नूपुर को सोमवार को करीब 1:00 बजे प्रकाश हॉस्पिटल में इलाज कराने गए थे । इलाज के बाद जब वह करीब 1 घंटे बाद हॉस्पिटल से बाहर निकले और कार के पास पहुंचे तो उनकी स्विफ्ट कार UP14 DX 2811 की खिड़की का पीछे वाला शीशा टूटा हुआ मिला । इसके साथ ही कार की पिछली सीट पर एक लैपटॉप, कीमती आधुनिक म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप का चार्जर, हेडफोन, और प्रतीक एवं नूपुर के कीमती कपड़े और करीब 40,000 की नकदी से भरा बैग गायब मिला। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बाकायदा एक ऑटो में सवार होकर आया। वह ऑटो चालक भी उसी का साथी ही लग रहा है। उन्होंने कुछ ही दूरी पर ऑटो खड़ा किया। उसके बाद चारों तरफ रेकी करते हुए कार का शीशा तोड़ा और कार में रखा बैग उड़ा लिया। उसके अलावा वही शख्स एक और गाड़ी को भी चेक करने गया। लेकिन उस गाड़ी में कोई सामान नहीं था । इसके बाद वह ऑटो में बैठकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस गैंग के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: चोरी के आरोप में पुलिस ने जब दो युवकों को किया गिरफ्तार तो उनकी डिग्रियां सुनकर रह गए दंग
उधर, इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष सेक्टर 24 नोएडा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रतीक कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने से बदमाशों की करतूत का खुलासा हो गया है। इसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।