शनिवार को पड़ेगा ग्रहण सेक्टर-44 निवासी पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है कि एक माह के अंदर तीन ग्रहण पड़ना कोई मामूली बात नहीं है। उनके अनुसार, 11 अगस्त को श्रावण मास की अमावस्या भी है। इस दिन शनिवार भी है इसलिए यह सूर्य ग्रहण खास है। यह साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। उन्होंने बताया कि सूर्य ग्रहण 11 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 01.32 बजे से आरंभ होगा, जो शाम 5.01 बजे तक रहेगा। यह भारत में नहीं दिखाई देगा। हालांकि, इसका कुछ राशियों पर असर जरूर पड़ सकता है।
सूतक कब से पंडित राम प्रवेश तिवारी का कहना है कि सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। सूतक लग जाने के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं और पूजा करना भी वर्जित होता है। सूतक काल खत्म हो जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धोकर पूजा करनी चाहिए। ग्रहण के दौरान खाना खाने और सोने को भी मना किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए यहां सूतक का कोई असर नहीं होगा।
अगला सूर्य ग्रहण कब 11 अगस्त को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल का आखिरी ग्रहण होगा। वर्ष 2018 में पांच ग्रहण पड़े हैं। इनमें दो चंद्र ग्रहण और तीन सूर्य ग्रहण हैं। साल का पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी 2018 को लगा था जबकि दूसरा 27 जुलाई को पड़ा। इसके अलावा पहला सूर्य ग्रहण 15 फरवरी 2018 और दूसरा 13 जुलाई को पड़ा था। अब 11 अगस्त को तीसरा सूर्य ग्रहण पड़ेगा। इसके बाद अब ग्रहण अगले साल ही पड़ेंगे। अगले साल 2019 में पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी जबकि पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को पड़ेगा।