दफ्तर जाने वाले लोग हों या स्कूल जाने वाले बच्चे छुट्टी सबकी फेवरेट होती है। इस महीने में 5 रविवार और 2 सार्वजनिक अवकाश पड़ रहे हैं। सितंबर महीने के पहले हफ्ते की बात करें तो दो दिन की छुट्टी लगातार पड़ रहा है। हालांकि, बच्चों के स्कूल के छुट्टियों के संबंध में माता-पिता स्कूल के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी पर बंद रहेंगे स्कूल
गणेश चतुर्थी 07 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के त्योहार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, एमपी, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मनाया जाता है। ऐसे में यहां पर एक दिन छुट्टी रहती है। इसके अलावा, अगले दिन यानी 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी।
किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।