इन जगहों पर बदं रहेंगे स्कूल और ऑफिस
यूपी, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पांडिचेरी, पंजाब, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। हालांकि, सरकार की ओर से अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।मायावती ने बदली रणनीति, हरियाणा में इनेलो और बसपा का गठबंधन, सीट बंटवारे पर बनी सहमति
बैंकों में छुट्टी की घोषणा
वहीं, बैंकों में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जुलाई के महीने में 31 दिनों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार का अवकाश भी है। देखिए जुलाई में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।6 जुलाई, 2024: MHIP डे के कारण मिजोरम में बैंकों में अवकाश रहेगा।
7 जुलाई, 2024: रविवार।
8 जुलाई, 2024: कांग-रथयात्रा के मौके पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
9 जुलाई, 2024: Drukpa Tshe-zi के मौके पर सिक्किम में बैंकों में अवकाश रहेगा।
13 जुलाई, 2024: दूसरा शनिवार।
14 जुलाई, 2024: रविवार की छुट्टी।
16 जुलाई, 2024: हरेला के मौके पर उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई, 2024: मुहर्रम/अशूरा
21 जुलाई, 2024: रविवार की छुट्टी।
27 जुलाई, 2024: चौथे शनिवार की छुट्टी।
28 जुलाई, 2024: रविवार की छुट्टी।