scriptPhalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, लोकसभा चुनाव 2024 कौन जीतेगा की भ‌विष्यवाणी की? इतने सीटों पर सिमटी भाजपा | phalodi satta market prediction lok sabha election 2024 result prediction by phalodi satta bazar bjp congress seats | Patrika News
नोएडा

Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, लोकसभा चुनाव 2024 कौन जीतेगा की भ‌विष्यवाणी की? इतने सीटों पर सिमटी भाजपा

Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत को लेकर ताजा भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बाजार संकेत दे रहा है कि बीजेपी 300 सीटें जीत सकती है। जबकि कांग्रेस को 60-63 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। आइए अब जानते हैं यूपी में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही हैं।

नोएडाMay 21, 2024 / 01:43 pm

Aman Pandey

Phalodi Satta Market
Phalodi Satta Market: लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा 300 सीटें (13 मई 2024 तक) जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस 60-63 सीटों पर सिमट सकती है, जो 2019 की 52 सीटों की तुलना में ज्यादा है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, शेष सीटें अन्य दलों में बंट रही हैं।

भाजपा 300 सीटें मिलने के संकेत

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा को यूपी में इस बार घाटा हो सकता है। लेकिन फिर भी बीजेपी को 80 में से 68 से 70 सीटों की संभावना है। सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को देशभर में 290 से 300 सीटों की संभावना है, जबकि कांग्रेस को केंद्र में 60 से 63 सीटों की संभावना है। फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार,भारतीय जनता पार्टी ने 335 से 340 सीटें अपने दम पर जीतने का भरोसा है। अगर आखिरी चरणों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा तो BJP को 30-35 सीटों का फायदा हो सकता है।

BJP को यूपी में कितनी सीटें?

राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा यूपी में 2019 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़त सकती है। फलोदी सट्टा बाजार ने संकेत दिए हैं कि भाजपा को यूपी में 68 से 70 सीटें मिल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 64 सीटे मिली थीं। फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि बीजेपी का मिशन-80 का सपना पूरा नहीं होगा।

ये सीटें बीजेपी के लिए मुश्किल

फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazaar) की मानें तो बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की इटावा, आजमगढ़, घोसी, गाजीपुर, मैनुपरी और जौनुपर समेत कुछ सीटों पर कुछ मुश्किल हैं. इन सीटों पर सपा और कांग्रेस की दावेदारी मजबूत है।

फलोदी सट्टा बाजार में भाव (price in phalodi satta market)

316-319 बीजेपी
300 सीट 30-37 पैसे
310 सीट 55-65 पैसे
320 सीट 110-160 पैसे
325 सीट 150-225 पैसे

45-47 कांग्रेस
35 सीट 28-35 पैसे
40 सीट 35-45 पैसे
50 सीट 130-200 पैसे
नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है

Hindi News / Noida / Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, लोकसभा चुनाव 2024 कौन जीतेगा की भ‌विष्यवाणी की? इतने सीटों पर सिमटी भाजपा

ट्रेंडिंग वीडियो