scriptकोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधों की मांग, आसमान में पहुंचे दाम | people are buying indoor plants due to coronavirus | Patrika News
नोएडा

कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधों की मांग, आसमान में पहुंचे दाम

नोएडा की अधिकांश नर्सरियों का स्टॉक हुआ खत्म। इंडोर प्लांट्स की हो रही अधिक डिमांड। पिछले वर्ष प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधों की थी डिमांड।

नोएडाMay 02, 2021 / 04:17 pm

Rahul Chauhan

f31725c5-b1bd-44c2-9431-5008ebb6ad5b.jpeg
राहुल चौहान@Patrika.com

नोएडा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचाई हुई है। हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। वहीं हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। इस वर्ष लोगों के सामने ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इस बीच शहर की नर्सरियों में पेड़ पौधों का स्टॉक लगभग खत्म हो गया है। कारण, कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधों की मांग तेजी से बढ़ी है। इसके साथ ही इनके दाम भी अब आसमान पर पहुंच गए हैं। वहीं पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान लोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधों को खरीद रहे थे।
यह भी पढ़ें

गजब! ग्राफ्टिंग तकनीक से आलू के पौधे में बैंगन, बैंगन के पौधे में उगा टमाटर, किसानों के लिए फायदेमंद है यह तकनीक

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में लगभग 400 छोटी व बड़ी नर्सरी हैं। लोग नर्सरियों में ऐसे पेड़-पौधों की डिमांड कर रहे हैं जो वातावरण में अधिक प्राणवायु छोड़ते हैं। घरों में जगह की कमी व घर में वातावरण के साथ ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए इंडोर पौधों की डिमांड अधिक है। इनमें पीस लिली, संसेवेरिया, चामेडोरिया पाम, मनी प्लांट, एग्लोनेमा, कैलेथिया, स्नेक प्लांट, एरिका व सिफोटिया पाम आदि पौधे शामिल हैं। इसके अलावा विदेशों से आने वाले तरह-तरह के पेड़-पौधों भी लोगों को खूब पसंद कर रहे हैं। नर्सरी संचालकों का कहना है कि पहले इन पेड़ पौधों की इतनी मांग नहीं थी, लेकिन अचानक से डिमांग बढ़ी है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: किसानों को खेत में फिर रोपना होगा पौधा, छात्र द्वारा बनाई डिवाइस तैयार करेगी पूरी फसल

डिमांड बढ़ी तो रेट में आया उछाल

नोएडा के सेक्टर-135 स्थित गार्डन हाउस नर्सरी के मालिक दुर्गेश चौहान बताते हैं कि अप्रैल माह से कोरोना वायरस के केस अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। तभी से पेड़-पौधों की डिमांड लगभग दोगुना हो गई है। लोग ऑक्सीजन देने वाले इंडोर प्लांट्स की अधिक मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बोनसाई, फिकस व बोनसाई विकस पौधों की भी मांग बढ़ी है। पिछले कुछ समय से नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन के कारण सप्लाई पर काफी प्रभाव पड़ा है। जिससे पौधों के दाम भी बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर मंडल में जल्द खत्म होगा ऑक्सीजन संकट, एक महीने में लगेंगे 8 नए प्लांट

वातावरण के लिए फेफड़ों का काम करते हैं पौधे

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की बॉटनिक प्रोफेसर डॉ सुधा गर्ग बताती हैं कि पौधे वातावरण के लिए फेफड़ों का काम करते हैं। ये ऑक्सीजन छोड़ते हैं और वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं। अब घरों में जगह नहीं होने के कारण लोग ऐसे इंडोर पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें न बराबर धूप की जरूरत होती है और अच्छी ऑक्सीजन देते हैं। कोरोना काल में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए और शुद्ध हवा के लिए इंडोर पौधे एक अच्छा विकल्प है।
ये हैं पौधों के दाम

पौधे का नामपहले दामअब दाम
पीस लिली275500
संसेवेरिया200400
चामेडोरिया पाम150350
मनी प्लांट200300
एग्लोनेमा250400
कैलेथिया250450

Hindi News / Noida / कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधों की मांग, आसमान में पहुंचे दाम

ट्रेंडिंग वीडियो