सुप्रीम कोर्ट के मानकों को लेकर शुरू की गई जांच
बसों में सुरक्षा मानकों की जांच कर पुलिसकर्मी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये बसें बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित है। इन बसों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों का पालन किया जा रहा है कि नहीं। गुरुवार को पुलिस ने यह अभिमान ऑपरेशन क्लीन 11 को सुबह 6:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक चलाया और इस ऑपरेशन में 2700 स्कूल बसों, वैन और दूसरे वाहनों की जांच की। इनमें मानकों को पूरा करने वाले और नियमों का पालन न करने वाले वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इतने वाहनों के काटे चालान, इन्हें दी चेतावनी
एसपी सिटी ने बताया की अभियान के दौरान 129 स्कूलों के 427 बसों और वैन का चालान किया गया। जबकि 702 बसों और वैन चालकों को चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया इन वाहनों से 26,700 जुर्माना वसूल किया गया उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अभियान आगे भी चलाया जाएगा।