scriptनोएडा पुलिस की लुटेरे गिरोह के साथ मुठभेड़ 5 सदस्य गिरफ्तार | Noida Police Encounter With Robbery Gang 5 Members Arrested | Patrika News
नोएडा

नोएडा पुलिस की लुटेरे गिरोह के साथ मुठभेड़ 5 सदस्य गिरफ्तार

50 से ज्यादा लूट की घटना कर चुके गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
21 मोबाइल फोन, चार चाकू और दो बाइक समेत हथियार बरामद

नोएडाFeb 22, 2021 / 09:24 pm

shivmani tyagi

noida_1.jpg

पकड़े गए आराेपी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा . कोतवाली फेज-3 पुलिस ने सैक्टर 63 के पास हुई मुठभेड़ के बाद शातिर मोबाइल लुटेरों के गैंग के गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशो के कब्जे से 21 मोबाइल फोन, 4500 रुपये नगद, चार चाकू और दो बाइक बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाश 50 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने लूट के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को भी पकड़ा है।
विधानसभा में उठा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी का मुद्दा

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम छिजारसी निवासी किशोर कुमार टिन्कू, सुनील उर्फ कासिम, रितिक और ईसान उर्फ राहुल शातिर मोबाइल चोर गैंग के सदस्य हैं। इनको फेज-3 थाना पुलिस ने मुखबिर के इनपुट पर सैक्टर 63 स्थित रॉयल इन्फील्ड तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये बदमाश दो बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। एडीसीपी इलामारन ने बताया कि यह गैंग काफी समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों में सक्रिय था। सुनसान इलाको की रेकी कर अपने शिकार की तलाश में रहता था। पुलिस टीम को इनके पास से लूटे और चोरी किए गए 21 मोबाइल फोन, 4500 रुपये, चार चाकू, घटना में प्रयुक्त की जाने वाली दो बाइक बरामद की है।
यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेताओं और किसानाें के बीच मारपीट के बाद जमकर हंगामा

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये लोग मिलकर एनसीआर व थाना क्षेत्र से आए दिन आते-जाते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की वारदात करते हैं। ये गैंग 50 से ज्यादा लूट के वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया घटना के बाद मोबाइल की दुकान करने वाले गढ़ी चौखंडी निवासी ज्वाला कुमार को बेच देते थे। ज्वाला कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस उसके पास से सात मोबाइल फोन और 2000 रुपये के बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Noida / नोएडा पुलिस की लुटेरे गिरोह के साथ मुठभेड़ 5 सदस्य गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो