scriptइन महिलाओं से बचकर रहें, बिजनेस के लिए कई युवाओं की जिंदगी कर चुकी हैं बर्बाद | noida police arrested by women | Patrika News
नोएडा

इन महिलाओं से बचकर रहें, बिजनेस के लिए कई युवाओं की जिंदगी कर चुकी हैं बर्बाद

देश में नशे का कारोबार नौजवानों में तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश का आधुनिक शहर माने जाना वाला नोएडा भी इससे अछूता नहीं रहा है। तेजी के साथ में यहां भी लोग गांजा और शराब की तस्करी करने में लगे है।

नोएडाOct 17, 2018 / 09:14 am

virendra sharma

police

इन महिलाओं से बचकर रहें, बिजनेस के लिए कई युवाओं की जिंदगी कर चुकी हैं बर्बाद

नोएडा. देश में नशे का कारोबार नौजवानों में तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश का आधुनिक शहर माने जाना वाला नोएडा भी इससे अछूता नहीं रहा है। तेजी के साथ में यहां भी लोग गांजा और शराब की तस्करी करने में लगे है। उधर पुलिस भी ऐसे कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने में लगी है। इसी दौरान नोएडा पुलिस के हाथ ऐसा ही गिरोह लगा है, जो दिल्ली से अवैध शराब व गाँजा आदि नशीले पदार्थ नोएडा में ला कर सप्लाई किया करते थे। इस गिरोह को चलाने वाली एक महिला है। यह नोएडा में नशे के कारोबार में काफी चर्चित मानी जाती रही है। इसे पहले भी कई बार जेल भेजा जा चुकी है। पुलिस ने गैंग सरगना समेत 2 महिला और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1.5 लाख रुपये नगदी व 8 किलो अवैध गाँजा बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार को मारने की रची थी साजिश

पुलिस की गिरफ्त में दिखने वाले नूरी समेत पांच तस्करों को सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नूरी, मंजू बेगम, सब्बीर, ओम और मोहित के रूप में हुई है। सभी हरौला में रहते हैं। महिलाएं और पुरुष बेहद ही शातिर किस्म के अवैध नशे के कारोबारी हैं। नोएडा के कई क्षेत्रों में ठिकाना बना कर अवैध नशीले पदार्थों को बेचा करते थे। जिनके पास से पुलिस ने 1.5 लाख रुपये समेत 8 किलो अवैध गाँजा बरामद किया है।
एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सिकंदर और मोनिका दिल्ली के जुम्मा मस्जिद लाल किले के पास से अवैध मादक पदार्थ खरीद कर लाती थी। यहाँ नूरी को दे देती थी। उसके बाद नूरी और अन्य लोग इसे नोएडा में अलग अलग ठिकानों पर बेचा करते थे। इन लोगों ने मोबाइल के जरिये भी अपना जाल बिछा रखा था और अधिकतर इनके ग्राहक रिक्शे, टेम्पो वाले और बाहर से पड़ने वाले छात्र थे। वहीं इनके साथ साथ कुछ अपराधी भी इनसे नशीले पदार्थ खरीदा करते थे। ये लोग गाँजे की पुड़िया के रेट 50 रुपये से 220 रुपये तक रखा करते थे। फिर जैसा ग्राहक वैसा रेट। फिलहाल पुलिस दिल्ली में भी जानकारी कर रही है कि ये लोग किन लोगों से मादक पदार्थ खरीदा करते थे। वहीं इन सभी को विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News / Noida / इन महिलाओं से बचकर रहें, बिजनेस के लिए कई युवाओं की जिंदगी कर चुकी हैं बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो