मीट में पहुंचे एसटीएफ आईजी अमिताभ यष ने कहा कि माफियाओं की जड़े काफी मजबूत हैं और उन्होंने अपना दो नंबर का पैसा एक नंबर के काम में लगा दिया है। हम माफियाओं के विरूद्ध काम कर रहे हैं और जल्द ही इन पर काबू पा लिया जाएगा। साइबर क्राइम पर भी काम किया जा रहा है और लखनऊ व नोएडा को साइबर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। नोएडा में जमीन आदि का चयन किया जा रहा है। बहुत जल्द ही आप प्रदेश में बहुत सुधार देखेंगे और जल्द ही यहां बड़े उद्योगों की स्थापना होगी।
जिला अधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जिले का नया दौर आएगा उसमें इंडस्ट्री और हाउसिंग सेक्टर अहम रोल निभाएगा। मेट्रो आदि से भी हाउसिंग सेक्टर बढेगा जिससे इंडस्ट्री को भी फायदा होगा। वहीं, जिले के विकास में अहम भूमिका या यूं कहें कि मां की भूमिका जेवर एयरपोर्ट निभाएगा। जिस तरह काम चल रहा है यह देश का सबसे बड़ा एयर पोर्ट बनेगा। पहले आप शासन तक सीधे नहीं पहुंच पाते लेकिन आपने देखा कि मुख्यमंत्री तीन बार जिले में आ चुके हैं। जिले में बिल्डर बायर, ट्रैफिक आदि कि समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कमेटी बनी हुई है।
पिछले 10 महीने में पुलिस ने कहीं भी लाठी नहीं भांजी, फिर भी सब ठीक चल रहा है। पुलिस व्यवस्था बेहतर हो रही है। पहले यहां गैंग चलते थे, भू-माफियाओं का कब्जा था। लेकिन अब कोई भू-माफियाओं ऐसा नहीं कर रहा। 90 भू-माफियाओं की सूची तैयार की गई है और आगे और भी नाम जोड़ने के निर्देश हैं। यदि कोई अधिकारी पार्किंग या ऐड में संलिप्त है तो उसपर कार्रवाई का मैं विश्वास देता हूं। यदि किसी का नाम अतिक्रमण में आता है और सबूत मिलते हैं तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।
आईजी मेरठ जोन राम कुमार ने कहा कि जिले के माहौल में बहुत से बदलाव आए हैं। प्रदेश के हर जिले में हर चीजे अलग है। इनमें नोएडा को देखा जाए तो यहां भले ही आपको फोर्स कम है तो बता दूं कि यहां अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक बल लगाया गया है। जिले में टेक्नॉलोजी भी सबसे अधिक है। यहां लोगों ने कई समस्याएं रखी हैं जैसे कि एफआईआर पर क्या कार्रवाई हो रही है तो वह इसे आॅनलाइन देख सकते हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में सेफ्टी के लिए पुलिस फोर्स के व्यवहार में भी बदलाव लाने पर काम किया जा रहा है। इसकी ट्रेनिंग की जा रही है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार हमें काम करने की छूट मिली है जिसके चलते हमने काम भी किया है। हम आगे भी बेहतर काम करने के लिए वचनबद्ध हैं। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हमेशा ही बदलाव की जरूरत रहती है उसपर भी काम किया जा रहा है।