मौके पर पहुंची 3 गाड़ियां
घटना की सूचना मिलने पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई गई। आग की शुरुआत फर्स्ट फ्लोर पर लगे बिजली के बोर्ड से होने की आशंका है, और पटाखों की मौजूदगी ने आग को और भड़का दिया। किसी तरह फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया। एक की मौत, एक गंभीर
रेस्क्यू के दौरान दूसरी मंजिल पर दो महिलाएं बेहोश मिलीं। सेकेंड फ्लोर पर रहने वाली गोरखपुर की श्वेता सिंह और उनकी चचेरी बहन नम्रता धुएं से बेहोश मिलीं। श्वेता का इलाज के दौरान निधन हो गया, जबकि नम्रता की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।