scriptकुमार विश्वास ने कहा, अब उठ जाओ यार! अभी और ठहाके लगवाने हैं, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अब ऐसी हालत | Kumar Vishwas on Comedian Raju Shrivasatav said Now Get Up Latest Health Update | Patrika News
नोएडा

कुमार विश्वास ने कहा, अब उठ जाओ यार! अभी और ठहाके लगवाने हैं, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अब ऐसी हालत

Raju Shrivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबियत में पहले अब सुधार हो रहा है। कॉमेडियन की हालात पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा…

नोएडाAug 17, 2022 / 12:49 pm

Snigdha Singh

 Kumar Vishwas on Comedian Raju Shrivasatav said Now Get Up Latest Health Update

Kumar Vishwas on Comedian Raju Shrivasatav said Now Get Up Latest Health Update

कवि कुमार विश्वास ने कोलकाता में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित शो के दौरान राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की कामना की। कुमार विश्वास बोले, राजू भाई, आज का कोलकाता शो व उसके ठहाके आपके आरोग्य लाभ के लिए करूंगा। देखो यार, अब बहुत हुआ। अब जागो भी, देश के चेहरों पर तुम्हारी कलाकारी के कारण फैली करोड़ों मुस्कराहटें कितनी उदास हैं। आजादी की सालगिरह के दिन तो आंखें खोलो और ठहाकों को आजाद होने दो।
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू की स्थिति पर डाक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है। बीपी व पल्स ठीक होने पर उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया। बुखार आ जाने से फिर से वेटिंलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना का कहना है कि डाक्टरों ने हालत में तेजी से सुधार होने की जानकारी दी है। एमआरआई रिपोर्ट के बाद डाक्टरों ने स्पष्ट किया है कि ब्रेन में कोई चोट नहीं है। ब्रेन के एक हिस्से में आक्सीजन न पहुंचने से उन्हें होश आने में समय लग रहा है। नली से दूध भी दिया गया है।
यह भी पढ़े – सरकारी छात्रों की ड्रेस का आया पैसा, बैंकों ने अपने लोन में काट ली किस्त

संक्रमण से बचाने को नली बदली

दिल्ली में मौजूद करीबियों के मुताबिक संक्रमण से बचाने के लिए डाक्टरों ने नाक से डाली गई नली भी बदली है। संक्रामण से बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। यहीं वजह है कि अब परिवार वालों को भी दूर रखा जा रहा है। राजू को 10 अगस्त को एक होटल में जिम में एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक आ गया। उनके ब्रेन में 20 मिनट तक आक्सीजन नहीं पहुंची। इससे हालत गंभीर हो गई थी।
चालीसा पाठ में जुटे बचपन के दोस्त

राजू के स्वास्थ्य जल्द ठीक होने के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है। पनकी मंदिर में अन्नू अवस्थी, महंत श्रीकृष्ण दास समेत उनके करीबियों ने हवन किया। कलक्टरगंज स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाह कार अजीत सक्सेना, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी व महंत श्रीकृष्णदास ने पनकी स्थित हनुमान मंदिर में हवन किया। अजीत सक्सेना ने कहा कि दुआएं काम आ रही हैं। राजू भाई की तबीयत में सुधार हो रहा है।

Hindi News / Noida / कुमार विश्वास ने कहा, अब उठ जाओ यार! अभी और ठहाके लगवाने हैं, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अब ऐसी हालत

ट्रेंडिंग वीडियो