scriptLockdown में ई—पास के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई | How To Online Apply For E Pass in Lockdown | Patrika News
नोएडा

Lockdown में ई—पास के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Highlights

गाजियाबाद पुलिस से ट्विटर पर पूछ रहे लोग सवाल
नोएडा विधायक पंकज सिंह से भी की गई पास की गुजारिश
साइट पर मोबाइल नंबर देने पर मिलेगा एक ओटीपी

नोएडाApr 20, 2020 / 02:45 pm

sharad asthana

lockdown_4.jpg
गाजियाबाद। लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में कई लोग पुलिस प्रशासन से जरूरी काम की बात कहकर दूसरे जिले या राज्य में जाने के लिए पास के बारे में पूछ रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस से भी ट्विटर पर कई लोग ऐसे ही सवाल कर रहे हैं।
केस—1

लॉकडाउन के इस दौर में रिशभ पांडे ने गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, मैं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहता हूं और दिल्ली में काम करता हूं। मेरी मां मैनपुरी के करहल में रहती हैं। वह बहुत बीमार हैं और वहां उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। मुझे वहां तुरंत जाने की इजाजत दी जाए। मेरी मदद कीजिए।
यह भी पढ़ें

Lockdown 2: मास्क नहीं लगाने पर परियोजना अधिकारी पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, जानिए— थूकने पर क्या सजा मिलेगी

https://twitter.com/ghaziabadpolice/status/1250393618075930632?ref_src=twsrc%5Etfw
केस—2

इसी तरह समाजसेवी राजेश सिंह ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मदद मांगते हुए ट्वीट किया, मेरे एक पड़ोसी की mother in-law दिल्ली में रहती हैं और बहुत बीमार हैं। वह उनको देखने दिल्ली जाना चाहते हैं। प्लीज उनको पास दिलाने में मदद कीजिए।
https://twitter.com/PankajSinghBJP?ref_src=twsrc%5Etfw
इस साइट पर करें अप्लाई

इस तरह की कई समस्याएं पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सामने आ रही हैं। इस पर गाजियाबाद पुलिस और भाजपा विधायक पंकज सिंह ने जवाब देते हुए Online पास के लिए अप्लाई करने का सुझाव दिया। Online पास के लिए http://164.100.68.164/upepass2/ साइट पर क्लिक करना होगा। इस पर मोबाइल नंबर देने पर आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे सब्मिट करने के बाद आपको अपनी डिटेल भरनी होगी।
यह भी पढ़ें

Lockdown-1: 21 दिन में यूपी रोडवेज को हुआ 315 करोड़ रुपये का नुकसान

इसका ध्यान रखें

इस पर एक मैसेज भी दिया गया है, जिस पर लिखा है, यह व्यवस्था खास तौर पर सरकार द्वारा सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के लिए ही पास जारी करने हेतु बनाई गई है। विशेष परिस्थितियों में आम लोग चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने के लिए ही अप्लाई करें। किसी अन्य सेवा के लिए आवेदन करने पर कार्रवाई की जा सकती है। यदि लोगों को आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति नहीं हो रही है तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर की जा सकती है।

Hindi News / Noida / Lockdown में ई—पास के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो