केस—1 लॉकडाउन के इस दौर में रिशभ पांडे ने गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, मैं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहता हूं और दिल्ली में काम करता हूं। मेरी मां मैनपुरी के करहल में रहती हैं। वह बहुत बीमार हैं और वहां उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। मुझे वहां तुरंत जाने की इजाजत दी जाए। मेरी मदद कीजिए।
केस—2 इसी तरह समाजसेवी राजेश सिंह ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मदद मांगते हुए ट्वीट किया, मेरे एक पड़ोसी की mother in-law दिल्ली में रहती हैं और बहुत बीमार हैं। वह उनको देखने दिल्ली जाना चाहते हैं। प्लीज उनको पास दिलाने में मदद कीजिए।
इस साइट पर करें अप्लाई इस तरह की कई समस्याएं पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सामने आ रही हैं। इस पर गाजियाबाद पुलिस और भाजपा विधायक पंकज सिंह ने जवाब देते हुए Online पास के लिए अप्लाई करने का सुझाव दिया। Online पास के लिए http://164.100.68.164/upepass2/ साइट पर क्लिक करना होगा। इस पर मोबाइल नंबर देने पर आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे सब्मिट करने के बाद आपको अपनी डिटेल भरनी होगी।
इसका ध्यान रखें इस पर एक मैसेज भी दिया गया है, जिस पर लिखा है, यह व्यवस्था खास तौर पर सरकार द्वारा सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के लिए ही पास जारी करने हेतु बनाई गई है। विशेष परिस्थितियों में आम लोग चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने के लिए ही अप्लाई करें। किसी अन्य सेवा के लिए आवेदन करने पर कार्रवाई की जा सकती है। यदि लोगों को आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति नहीं हो रही है तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर की जा सकती है।