रेफ्रीजरेटर, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी बनाएगी कंपनी हायर चीन की जानी-मानी कंपनी है। यह होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्राॅनिक आइटम बनाती है। इसकी योजना ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक पार्क बनाने की है। इसमें रेफ्रीजरेटर, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी बनाए जाएंगे। शुक्रवार को लखनऊ में इसको लेकर हायर कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया। यह औद्योगिक पार्क शुरू होने के बाद युवाओं के लिए 14 हजार लोगों के लिए नौकरियों के दरवाजे खुल जाएंगे।
3069 करोड़ का करेगी निवेश हायर अप्लायंसेज इंडिया के एमडी सॉग युजुन का कहना है कि कंपनी ग्रेटर नोएडा में 123 एकड़ में औद्योगिक पार्क का निर्माण करेगी। उनके अनुसार, इसमें करीब 3069 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे 14 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। उनका कहना है कि दो साल में पहली यूनिट शुरू हो जाएगी। इसमें हर साल 20 लाख फ्रिज, 10 लाख एसी, 10 लाख वॉशिंग मशीन और 10 लाख एलईडी टीवी बनाए जाएंगे।
सीएम ने कहा- सरकार के प्रयासों का परिणाम इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश हो रहा है। यह सरकार के प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि सरकार पॉलिसी के अनुसार हरसंभव मदद करेगी। वहीं, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडे ने कहा कि हायर के अलावा चीन की और कंपनियां सूबे में निवेश कर रही है।