ये तस्वीरें है शिवालिक मार्केंटाइल्स को ऑपरेटिव बैंक की। जहां लोग विश्वास के साथ अपनी जमा पूंजी और गोल्ड रखते हैं। उन्हें लगता था कि बैंक में उनका पैसा और गोल्ड दोनों महफूज है। लेकिन, जब बैंक के कर्मचारी ही चोर निकल जाये तो आम आदमी क्या कर सकता है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 27 स्थित सिवालिक मार्केंटाइल्स को ऑपरेटिव बैंक का है, जहां बैंक मैनेजर संदीप रात्रा ने ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर धीरज तिवारी क्रेडिट एग्जीक्यूटिव विपिन कसाना और सौरभ चौधरी के खिलाफ एक किलो से ज्यादा सोना चोरी कर उसके स्थान पर नकली सोना रखने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 20 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएगा। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।