Baghpat: लॉकडाउन में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस—वे पर उतरा हेलीकॉप्टर
हरौला गांव ऐसा ही कुछ नजारा सेक्टर—5 के हरौला भोजन वितरण कैंप का है। सरकार की तरफ से बांटने वाले भोजन को लेने के लिए लोगों की दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। लाइनों में लगे लोग बताते हैं कि कई बार उन्हें भोजन नहीं मिल पाता है तो भूखे पेट ही सोना पड़ता है।मुरादाबाद में डॉक्टर टीम पर हुए हमले काे दारुल उलूम देवबन्द ने बताया निंदनीय लेकिन..
सलारपुर गांव अब आपको लिए चलते हैं नोएडा सेक्टर—79 स्थित सलारपुर गांव की गलियों में। वहां का नजारा देख आप इस बात का यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि इस इलाके में लॉकआउट या फिर सीलिंग जैसा कोई नियम या कानून लागू है। हर कोई यहां मर्जी से घूम रहा है। पुलिस का दूर-दूर तक कोई पता नहीं है।