scriptग्राउंड रिपोर्ट: नोएडा के सील इलाकों में लग रही 3 किमी तक लंबी लाइन, न चेहरे पर मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन | gautam budh nagar noida seal area reality check | Patrika News
नोएडा

ग्राउंड रिपोर्ट: नोएडा के सील इलाकों में लग रही 3 किमी तक लंबी लाइन, न चेहरे पर मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

Highlights

गौतम बुद्ध नगर जनपद में 27 इलाके हैं हॉटस्पॉट
प्रशासन कर रहा लॉकडाउन का पालन कराने का दावा
सेक्टर—5 में राशन के लिए लग रही हैं लंबी कतारें

नोएडाApr 16, 2020 / 11:46 am

sharad asthana

1_4.jpg
नोएडा। देश में तेजी से फैल रही कोविड-19 की महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 80 पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में काफी सतर्कता बरती जा रही है। 27 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है। प्रशासन का दावा है कि सीलिंग और लॉकआउट का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पत्रिका टीम ने नोएडा के सील किए हुए ऐसे ही इलाकों की पड़ताल की। तो जमीन हकीकत सामने आई।
सेक्टर—5

जब पेट में भूख की आग लगती है तो वह तमाम बंदिशें तोड़ देती है। यही हाल नोएडा के सबसे ज्यादा संक्रमित सेक्टर—5 का है। यहां राशन के लिए कतारे लगी हैं। जल्दी से राशन लेने के लिए लोगों में होड़ मची है। धक्का-मुक्की हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के सारे नियम और कानून ताक पर रख दिए गए हैं। न तो लोगों ने मास्क पहना हुआ है और न ही लोगों के बीच मानको के अनुसार तय दूरी है। हर कोई चाहता है कि उसे पहले राशन मिल जाए।
यह भी पढ़ें

Baghpat: लॉकडाउन में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस—वे पर उतरा हेलीकॉप्टर

2_1.jpg
हरौला गांव

ऐसा ही कुछ नजारा सेक्टर—5 के हरौला भोजन वितरण कैंप का है। सरकार की तरफ से बांटने वाले भोजन को लेने के लिए लोगों की दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। लाइनों में लगे लोग बताते हैं कि कई बार उन्हें भोजन नहीं मिल पाता है तो भूखे पेट ही सोना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में डॉक्टर टीम पर हुए हमले काे दारुल उलूम देवबन्द ने बताया निंदनीय लेकिन..



3_2.jpg
सलारपुर गांव

अब आपको लिए चलते हैं नोएडा सेक्टर—79 स्थित सलारपुर गांव की गलियों में। वहां का नजारा देख आप इस बात का यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि इस इलाके में लॉकआउट या फिर सीलिंग जैसा कोई नियम या कानून लागू है। हर कोई यहां मर्जी से घूम रहा है। पुलिस का दूर-दूर तक कोई पता नहीं है।
4_1.jpg
सेक्टर—20

सेक्टर—20 के पार्क में भी खाना बांटा जा रहा है लेकिन लोगों की लंबी लाइन सारे नियमों व कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है।

Hindi News / Noida / ग्राउंड रिपोर्ट: नोएडा के सील इलाकों में लग रही 3 किमी तक लंबी लाइन, न चेहरे पर मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

ट्रेंडिंग वीडियो