scriptगौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 84 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 53 हुए स्वस्थ, एक की मौत | gautam budh nagar coronavirus update | Patrika News
नोएडा

गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 84 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 53 हुए स्वस्थ, एक की मौत

Highlights:
-जिले में अब तक 3940 पॉजिटिव
-38 की हो चुकी मौत
-2931 ने जीती जिंदगी की जंग

नोएडाJul 18, 2020 / 12:17 pm

Rahul Chauhan

corona

corona

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के लिए गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। बीते 24 घंटे में 84 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3940 हो गई है। जबकि 53 लोगों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को जिले में कोविड-19 के संक्रमण से 01 मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से जिले में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोले- योगी सरकार में अपराध चरम पर

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3940 पहुंच गया है। महामारी से शुक्रवार को एक और मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 38 पहुंच गया है। जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2931 हो गई है। जबकि 971 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो दुष्कर्म पीड़िता ने दी पलायन की चेतावनी

इस बीच कोविड-19 के के कारण जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगाई धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लघन कराने के लिए पुलिस ने 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को 5305 वाहनों की जांच की गयी और 2210 वाहनों का चालान काटा गया जबकि 8 वाहनों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 3,09,750 रूपया पुलिस ने जुर्माने के रूप में वसूला है।

Hindi News / Noida / गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 84 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 53 हुए स्वस्थ, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो