दरअसल, घटना नोएडा सेक्टर-53 स्थित गिझौ़ड़ में आशीर्वाद कांप्लेक्स के दूसरे तल पर बने जकुजी स्पा सेंटर की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम यहां साफ-सफाई चल रही थी कि इसी बीच अचानक स्पा सेंटर में आग लग गई। जिस वक्त घटना हुई उस समय स्पा में अकुंश आनंद और राधा चौहान मौजूद थीं। राधा स्पा की मैनेजर थीं।। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं पाया जा सका। इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड दी गई। सूचना पर चार गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें-
Kushinagar Accident: दर्दनाक हादसे के 25 पीड़ितों को निकाला गया कुएं से स्पा सेंटर के पीछे के हिस्से में थे महिला मैनेजर और युवक एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर को संचालक की तरफ से साफ-सफाई करने की बात कहकर खोला गया था। गुुरुवार शाम स्पा सेंटर में रिसेप्शन के हिस्से के पास आग लग गई। इससे सेंटर में पीछे के हिस्से में मौजूद स्पा की महिला मैनेजर और एक युवक वहीं फंस गए। दोनों को भागने का मौका नहीं मिल पाया। दमकलकर्मियों ने फंसे युवक अकुंश आनंद और महिला मैनेजर राधा चौहान को निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने के बाद जब तक दोनों को बाहर निकाला जाता वह बेहोश हो चुके थे। एंबुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें-
हत्या नहीं प्रेमिका से विवाद के बाद प्रापर्टी डीलर ने की थी आत्महत्या, फिर भाई ने रच डाली बड़ी साजिश फायर बिग्रेड के अधिकारी कर रहे जांच स्पा सेंटर दिल्ली निवासी अनिरूद्ध यादव का है। संचालक ने साफ-सफाई की बात कहकर स्पा सेंटर खोला था। आग कैसे लगी? इसकी फायर ब्रिगेड के अधिकारी जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।