scriptबड़ी घोषणा: NRC के विरोध में कांग्रेस लेकर आ रही NRU, देशभर में हो रही चर्चा | congress to introduce national register of unemployment against nrc | Patrika News
नोएडा

बड़ी घोषणा: NRC के विरोध में कांग्रेस लेकर आ रही NRU, देशभर में हो रही चर्चा

Highlights:
-कांग्रेस नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट (एनआरयू) लाएगी
-इसकी घोषणा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में की
-उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था
 

नोएडाJan 29, 2020 / 12:10 pm

Rahul Chauhan

modi_shah.jpg
नोएडा। देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ बेपरवाह केन्द्र सरकार को जगाने के लिए अब कांग्रेस नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट (एनआरयू) लाएगी। इसकी घोषणा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में की। इस दौरान दीपक भाटी चोटीवाला ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि बीते पांच वर्षों में देश में बेरोजगारी दर में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है।
यह भी पढ़ें

मृतक गौरव चंदेल की पत्नी को 20 लाख की मदद के बाद अब नौकरी भी मिली, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। नए रोजगार देने की बात तो दूर, जिनके पास रोजगार था, वह भी छिन गए। युवाओं को रोजगार देने के बजाय केन्द्र सरकार देशवासियों को सीएए, एनआरसी और एनआरपी जैसे मुद्दों पर भटकाने में लगी है। देश के नागरिकों को सबसे पहले रोजगार चाहिए, मगर सरकार उन्हें भटकाने के लिए नए-नए कानूनों के माध्यम से उलझाने में लगी है।
यह भी पढ़ें

भुवनेश्वर कुमार के होमग्राउंड से निकले इस बॉलर ने दक्षिण अफ्रीका में कर दिया कमाल

वहीं यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि एनएसएओ के आंकड़ों के अनुसार भारत में बेरोजगारी 45 सालों में सबसे ज्यादा है। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2019 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.48 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। सिर्फ चार महीने में अकेले ऑटो सेक्टर से ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए हैं।
महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार हर 2 घण्टे में तीन बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं। साल 2018 में12936 बेरोजगारों ने आत्महत्या की थी। यह आंकड़ा देश में किसानों की आत्महत्या से भी ज्यादा है। देश की वर्तमान समस्या घुसपैठिये नहीं, दर-दर भटकते शिक्षित बेरोजगार हैं। देश को नागरिकता रजिस्टर एनआरसी की नहीं, बल्कि बेरोजगारों के रजिस्टर एनआरयू की जरूरत है। हमारा अभियान देश के वर्तमान समय की जरूरत है और इसे पहले किसी अभियान की तुलना में बड़े पैमाने पर लांच किया जाएगा।

Hindi News / Noida / बड़ी घोषणा: NRC के विरोध में कांग्रेस लेकर आ रही NRU, देशभर में हो रही चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो