यह भी पढ़ें- जब मिस इंडिया ने अपने खास अंदाज में लोगों से देशहित में की ये अपील, आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो- अब आप सोच रहे होंगे कि इसको आखिर इस्तेमाल कैसे करना है तो इसके लिए ताजा नींबू को आप फ्रिज में कुछ दिनों के लिए रख दें। इस तरह आपका यह नींबू फ्रोजन लेमन (जमा हुआ नींबू) कहलाएगा। चिकित्सक कहते हैं कि फ्रोजन लेमन साधारण नींबू से ज्यादा गुणकारी होता है। इसके इस्तेमाल से कैंसर कोशिकाओं काफी हद तक समाप्त हो जाती हैं। कहते हैं कि यह नींबू कीमोथैरेपी से 10 हजार गुना असरकारक होता है। वहीं फ्रोजन लेमन अस्थमा पीड़ित रोगियों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही यह जलन और सूजन से पीड़ित रोगियों के लिए भी औषधि की तरह काम करता है।
यह भी पढ़ें- रब ने बना दी जोड़ी… 24 इंच का दूल्हा और 25 इंच की दुल्हन की शादी देख आप भी कहेंगे वाह, देंखे वीडियो- चिकित्सकों के अनुसार, फ्रोजन नींबू किडनी व लीवर की सफाई के लिए भी फायदेमंद होता है। इस तरह यह शरीर के अंगों की आंतरिक सफाई करता है। वहीं फ्रोजन लेमन के इस्तेमाल से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है। इसके अलावा हाई ब्लडप्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए भी यह बेहद लाभप्रद होता है। इसलिए फ्रोजन लेमन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसका इस्तेमाल खाद्य पदार्थों के साथ स्मूदी, चाय, केक और अन्य बेकिंग फूड के अलावा सूप में भी कर सकते हैं।