ये तस्वीर उत्कर्ष शुक्ला की है जो अब यादों में सिमट कर रह गई है। रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला उत्कर्ष शुक्ला दो दोस्तों के साथ आम्रपाली सफायर सोसायटी के फ्लैट में रहता था। उत्कर्ष एमिटी विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। सोमवार रात उत्कर्ष फ्लैट में अकेला था। रात करीब 11 बजे उसके दोनों दोस्त फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद था। घंटी बजाने पर भी काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दोनों ने खिड़की से देखा। उन्हें उत्कर्ष पंखे से फंदे में लटका दिखा। उन्होंने जानकारी सोसायटी के गार्ड को दी। गार्ड और अन्य लोगों ने मिलकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी। दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी और उत्कर्ष को लेकर जेपी अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा लेकिन उत्कर्ष शुक्ला के घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को साथ ले गए। एसपी सिटी का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि छात्र पढ़ाई को लेकर परेशान रहता था। उत्कर्ष के घरवालों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया और शव को साथ ले गए।