script‘कसम तेरे प्यार की’ में कृतिका सेंगर की होगी वापसी? | Kratika Sengar to return to 'Kasam'? | Patrika News
TV न्यूज

‘कसम तेरे प्यार की’ में कृतिका सेंगर की होगी वापसी?

शो मेकर्स ने सीरियल के गिरते ग्राफ को देखते हुए अब पुरानी तनु यानी एक्ट्रेस कृतिका को शो पर वापिस लाने का फैसला किया है

Aug 22, 2016 / 09:26 am

भूप सिंह

Kratika Sengar

Kratika Sengar

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में ऐसा अकसर देखा गया है कि जब भी किसी सीरियल के खास चेहरे को कहानी के मुताबिक हटा दिया जाता है तब शो के प्रति दर्शकों का रूझान पहले जैसा नहीं रहता. कुछ ऐसा ही हो रहा है कलर्स चैनल के सीरियल ‘कसम’ के साथ। 

टीवी शो ‘कसम : तेरे प्यार की’ में लीप के बाद कृतिका सेंगर की जगह शिवानी तोमर को लिया गया था। लेकिन खबर है कि ऑडियंस को शरद और शिवानी की कैमिस्ट्री पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि शो मेकर्स ने सीरियल के गिरते ग्राफ को देखते हुए अब पुरानी तनु यानी एक्ट्रेस कृतिका को शो पर वापिस लाने का फैसला किया है।

इस शो से जुड़े सूत्रों ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि एक्ट्रेस कृतिका से इस बारे में बात चल रही है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो कृतिका सितंबर के पहले हफ्ते से शूटिंग शुरू कर देंगी। शो में एक ट्विस्ट के साथ कृतिका की एंट्री को प्लान किया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘कसम तेरे प्यार की’ में कृतिका सेंगर की होगी वापसी?

ट्रेंडिंग वीडियो