VIDEO:दादाजी दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर पूरे एमपी से आ रहे श्रद्धालू
दादाजी दरबार: तीन दिनी गुरुपूर्णिमा महोत्सव के पहले दिन एक लाख भक्तों ने किए दर्शन, मुख्य दिवस, दो लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, सड़कों पर उतरा भक्तों का रैला
guru purnima celebration in shri dada darbar khandwa
खंडवा. संत धूनीवाले दादाजी की समाधि स्थल खंडवा में तीन दिनी गुरुपूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत सोमवार से हुई। उत्सव के पहले दिन सुबह से देर रात तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंगलवार को उत्सव का मुख्य दिवस है। इस दिन दादा दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा।
यह भी पढ़ें
-
target="_blank" href="http://www.patrika.com/news/indore/special-story-on-guru-purnima-2016-1352840/" rel="noopener">ऐसे करें गुरुपूर्णिमा की विशेष पूजा, गुरु के आशीर्वाद से सिद्ध होंगे सारे काम
दादाजी के जयकारों के साथ ढोल-नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में झूमे। बुधवार को 1000 निशान अर्पित किए गए जबकि तीन दिन में ये संख्या दो हजार तक पहुंच गई है। शहरभर में करीब 200 स्थान पर भंडारों की शुरुआत हो चुकी है। अवधूत संत धूनीवाले दादाजी की भक्ति में रमे भक्तों की आस्था परवान चढ़ रही है।
नंगे पैर हाथों में निशान लिए श्रद्धा से भरे गुरुभक्त उत्साह में नजर आए। रिमझिम बारिश के बीच गुरु भक्तों का उत्साह और बढ़ा। सोमवार रात 12 बजे पांढूर्ना से आए पदयात्रियों के जत्थे ने दादाजी समाधि पर मुख्य दिवस का पहला निशान अर्पित किया।
19 किलो चांदी का टेबल किया अर्पित खामगांव से बन कर आया 19 किलो चांदी का टेबल, आरती के दो छोटे टेबल, पांच जोड़ी कप-प्लेट सोमवार रात 8 बजे बड़े दादाजी को पेश किए गए। अखंड ज्योत के पात्र भी बदले गए।
भक्तों ने गाया ‘भर दो झोली मेरी धूनीवाले… दादाजी धाम पहुंचे महराष्ट्र सांगवी के भक्तों ने ‘भर दो झोली मेरी धूनीवाले…आज बन कर मैं आया सवाली गाया तो श्रद्धालु झूम उठे।
Hindi News / Khandwa / VIDEO:दादाजी दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर पूरे एमपी से आ रहे श्रद्धालू