scriptदेश के लिए खून बहाने का जज्बा लिए सेना में भर्ती होकर देशभक्ति का अलख जगा रहे युवा | Patrika News
खंडवा

देश के लिए खून बहाने का जज्बा लिए सेना में भर्ती होकर देशभक्ति का अलख जगा रहे युवा

देश सेवा और देश के लिए खून बहाने का जज्बा लिए युवा इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे है। युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावनाएं चरम पर है। यह एक बजह है कि जिले से भी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं की संख्या बढ़ी है।

खंडवाJan 15, 2025 / 11:56 am

Deepak sapkal

आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर आए युवा व प्रशिक्षक प्रभू मसानी।

शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से 300 युवा आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं 500 से अधिक युवा आर्मी में भर्ती होने के लिए मैदान में डटे हुए है। युवाओं का कहना है कि सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना उनका सपना है। इसके लिए वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

सेना के जवानों के शौर्य से जज्बा जागा

सिलोदा गांव के अग्निवीर सायन तंवर का कहना है कि यह जीवन मातृभूमि को समर्पित है। सेना के जवानों के शौर्य से सेना में जज्बा जागा। अग्निवीर ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है। सेना में जाने के लिए युवाओं को शारीरिक व मानसिक फिट होना चाहिए। युवाओं को इसके लिए कड़ी मेहनत करना होती है।

सेना में भर्ती के लिए जमकर पसीना बहाया

कमल अजनारे का कहना है की आर्मी में जाने की ठान ली थी। इसके लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाया। पैरा कमांडो राकेश पटेल सर ने उसके सपनों का साकार करने में मदद की। अग्निवीर में चयन होने के बाद उसने अपनी ट्रेनिंग भी पूरी कर ली। अब उसकी पोस्टिंग भी हो गई है।

अभिभावक अब खुद बच्चों को सेना में भेज रहे

युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी करवा रहे पैरा कमांडो राकेश पटेल, संदीप करोड़े का कहना है कि एक समय था कि जब अभिभावक अपने बच्चों को सेना में भेजने के लिए कतराते थे लेकिन अब वे उन्हें खुद ही प्रोत्साहित कर रहे हैं। देश सेवा के लिए सेना में भेज रहे हैं। युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे प्रभू मसानी का कहना है कि बीते वर्ष पंधाना ब्लाक से 10 युवाओं का चयन सेना में हुआ।

Hindi News / Khandwa / देश के लिए खून बहाने का जज्बा लिए सेना में भर्ती होकर देशभक्ति का अलख जगा रहे युवा

ट्रेंडिंग वीडियो