दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, शक्ति वर्धक दवा खाई और फिर…
इसके आगे पत्नी पति से फरियाद कर रही है कि ‘वो अब से ऐसी कोई हरकत नहीं करेगी। कभी हाथ नहीं काटेगी, ऐसा कोई काम नहीं करूंगी जिससे तुम्हें दुख हो..तुम्हारे घरवालों को भी कुछ नहीं बोलूंगा। बस तुम वापस आ जाओ, अपन दोनों अच्छे से रहेंगे..न मुझे तुम्हारे घरवालों से मतलब है और न ही मेरे घरवालों से मतलब है। बस तुम वापस आ जाओ, मैंने कंप्लेंट इसलिए की है ताकि पुलिस तुमको ढूंढकर लाए। तुम प्लीज कहीं भागना मत, पुलिस वाले तुम्हें ढूंढकर लाएंगे तो घर लेकर आएंगे कहीं नहीं लेकर जाएंगे। तुम आ जाओ बस प्लीज घर आ जाओ…’ बताया जा रहा है कि दोनों की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।