नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी मिड रेंज सेडान कार सिटी का एक नया अवतार पेश किया है। कंपनी ने इस कार के आंतरिक साज-सज्जा में ब्लैक लेदर का उपयोग किया गया है। नई होंडा सिटी की कीमत 7.63 लाख रूपए से 11.94 लाख रूपए के बीच में रखी गई है।
कंपनी नई होंडा सिटी कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रानिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के अलावा दोहरे एसआरएस एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं।
इसके अलावा होंडा ने बच्चों की सीटों के लिए मानक उपकरण के तौर पर नया गियर भी पेश किया है। गौरतलब है कि होंडा सिटी को भारत में पहली बार जनवरी, 1998 में में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अब तक कंपनी इसकी 6 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।
Hindi News / Automobile / Car / होंडा ने लॉन्च सिटी सेडान कार का नया अवतार, अब तक बिकी 6 लाख कारें