यह भी पढ़ें:
मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मारने के बाद घटनास्थल से किए गए हथियार बरामद, देखें Video.. इनमें
नक्सलियों की सीसी कमेटी से एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति उर्फ प्रताप के अलावा नुआपाड़ा, गरियाबंद, धमतरी डिवीजन कमेटी का चीफ सत्यम गावड़े भी शामिल था। उस पर भी 65 लाख का इनाम था। ओडिशा स्टेट कमेटी का मेंबर गुड्डू जयराम भी इस मुठभेड में मारा गया है। उस पर भी 65 लाख का इनाम था।
घटना में इस डिवीजन के कई और मेंबर भी मारे गए हैं। बता दें कि भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर घने जंगलों के बीच फोर्स और नक्सलियों के बीच रविवार देर रात से बुधवार रात तक मुठभेड़ जारी रही थी। इसमें मुठभेड़ में पहली बार सीसी कमेटी का कोई मेंबर मारा गया। ऐसे में इसे गरियाबंद जिले के सबसे बड़े ऑपरेशन के साथ प्रदेश के सबसे सफल नक्सल ऑपरेशन के रूप में भी देखा जा रहा है। गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल राखेचा ने बताया कि जंगलों में सर्चिंग जारी है। गरियाबंद को नक्सल मुक्त जिला बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो आगे भी ऐसे बड़े ऑपरेशन किए जाएंगे। फिलहाल जंगलों में सर्चिंग जारी है।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की कुंडली…
चलपति उर्फ जयराम उर्फ रामचंद्रन उर्फ प्रताप रेड्डी उर्फ अप्पा राव उर्फ रवि पिता: स्व. शिवलिंगा रेड्डीपत्नी: अरूणापद: सेंट्रल कमेटी मेंबर/ ओडिशा राज्य कमेटी मेंबर निवासी: पाईपली, जिला चितूर (आंध्रप्रदेश)इनाम: 90 लाख सत्यम गावड़े उर्फ सुरेंदर उर्फ उडेल गावड़ेपिता: मंगल राम गावड़े पत्नी: जानसीपद: नुआपाड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन चीफ, एसजेडसीएमनिवासी: कतरूकुरूषबोड़ी (उपरपारा), दुर्गकोंदल, कांकेर इनाम: 65 लाख जयराम उर्फ गुड्डूपता: स्व. भीमा निवासी: ग्राम मोरपल्ली पटेलपारा, थाना चिन्तलनार, जिला सुकमा (छग)पद: ओडिशा राज्य कमेटी मेंबर/नुआपाड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन सचिव, एसजेडसीएम65 लाख का इनामी
आलोक उर्फ मुन्ना, पद: डीवीसीएम, ओडिशानिवासी: कुलाश्री कट्टक (ओडिशा)इनाम: 18 लाख शंकर उर्फ एर्रल पद: एसीएम, कालाहांडी निवासी: गामागोडा, कोंटा, जिला सुकमा इनाम: 13 लाख जयराम उर्फ कलमू देव उर्फ कल्ला पद: एसीएम, गुड्डू का गार्डनिवासी: ऐतराज किस्टाराम, सुकमा इनाम: 13 लाख
मंजूपद: एसीएम मेंबरइनाम: 13 लाख रिंकी पति: दिलीप पद: एसीएमनिवासी: कोयलीबेडा, कांकेरइनाम: 13 लाख सुखरामपद: चलपति का गार्ड, पार्टी मेंबरनिवासी: सुकमा इनाम: 3 लाख रामे ओयम पति: नंदलाल पद: मैनपुर एलजीएसनिवासी: ओयाम पारा तिमेनार, बीजापुरइनाम: 3 लाख
जैनी उर्फ मासे मुचाकीपद: मैनपुर एलजीएस मेंबरनिवासी: तम्मेनार, बीजापुरइनाम: 3 लाख मन्नू पद: मेंबर कंपनी नंबर- 1, निवासी: माड़, नारायणपुरइनाम: 3 लाख