scriptCG Suicide: फांसी पर लटकी मिली युवती की लाश, 3 बच्चों के पिता के साथ था प्रेम संबंध | Dead body of a girl found hanging, had a love affair with the father | Patrika News
अंबिकापुर

CG Suicide: फांसी पर लटकी मिली युवती की लाश, 3 बच्चों के पिता के साथ था प्रेम संबंध

CG Suicide: घर पर ही फांसी पर लटका मिला शव: बुधवार की शाम गांव में छेरता पर्व मनाया जा रहा था। इसमें शामिल होने सुमार साय की पत्नी अपने तीनों बच्चों को सुलाकर शामिल होने चली गई थी।

अंबिकापुरJan 24, 2025 / 10:32 am

Love Sonkar

CG Suicide:

CG Suicide:

CG Suicide: 23 वर्षीय एक युवती का 3 बच्चों के पिता के साथ प्रेम संबंध बन गया। 3 महीने पहले प्रेमी उसे अपने घर ले गया और वह लिव-इन रिलेशनशिप में उसके साथ रहने लगी। इधर युवक की पत्नी दोनों से हर दिन विवाद करने लगी। इसी बीच बुधवार की रात घर की ही परछी में युवती की फांसी पर लटकी लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुष्टि के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: ट्रैफिक सिपाही ने युवती को जड़ा जोरदार 2 थप्पड़, वायरल हुआ Video, देखें

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सानीबर्रा के सुखरी भंडार निवासी सुमार साय गोंड़ शादीशुदा है तथा उसके 3 बच्चे हैं। इसी बीच उसका ग्राम लक्ष्मीपुर कठमुड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती जानकी टेकाम से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। इस पर वह जानकी टेकाम को नवंबर 2024 में अपने घर सुखरी भंडार ले आया। ऐसे में वह सुमार साय के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। इस बात को लेकर सुमार साय की पत्नी परमेश्वरी गोंड़ हर दिन दोनों से विवाद करती रहती थी।
घर पर ही फांसी पर लटका मिला शव: बुधवार की शाम गांव में छेरता पर्व मनाया जा रहा था। इसमें शामिल होने सुमार साय की पत्नी अपने तीनों बच्चों को सुलाकर शामिल होने चली गई थी। इधर घर पर सुमार साय व जानकी थे। जब वह रात 9.30 बजे घर लौटी तो जानकी का शव परछी में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसके नाक से खून निकल रहा था, जबकि उसका पैर बेड पर टिका हुआ था।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल के साथ गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची। युवती परछी में घर की कंडी के सहारे लटकी हुई थी। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Hindi News / Ambikapur / CG Suicide: फांसी पर लटकी मिली युवती की लाश, 3 बच्चों के पिता के साथ था प्रेम संबंध

ट्रेंडिंग वीडियो