सीएमओ शर्मा ने हालही में बैठक के दौरान कहा था कि १६०० घरों में एक वार्ड मुहर्रिर रहेगा। ५ वार्डों के बीच एक वार्ड मुहर्रिर रहेगा। ज्यादा बड़े वार्ड में दो की तैनाती की जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए ८ वार्ड मुहर्रिर शहर से वसूली कर सकते हैं। प्रभारी की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैठक के बाद यह निर्देश अभी तक अमल में नहीं आया है।
नियमित वार्ड मुहर्रिर से वसूली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। टैक्स वसूली को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसमें लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप शर्मा, सीएमओ दमोह जनता हो रही परेशानी
-वार्ड में नाली, सड़क बनाने का काम नहीं हो पा रहा शुरू।
-फूटी पाइप लाइनों के लीकेज नहीं सुधर पा रहे।
-डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली १९ वाहन बंद पड़े, सुधरवाने नहीं पैसा।
-शहर में सड़कों का जाल बिछाने नहीं पैसा।