CG News: इन 10 ग्राम पंचायतों के नाम शामिल
संबंधित निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी है। बता दें कि जिन 10 ग्राम पंचायतों में राशि जारी होने के बाद भी हितग्राही मूलक कार्यों को समय सीमा में पूर्ण नहीं किया गया है, उनमें केतुलनार, कोण्ड्रोजी, सण्ड्रापल्ली, बारेगुड़ा, दम्पाया, गुलापेंटा, मिनकापल्ली, कोत्तापल्ली, पेगड़ापल्ली, तमलापल्ली का नाम शामिल है। एकतरफा कार्रवाई किए जाने की भी दी चेतावनी
जिला
सीईओ ने इन ग्राम पंचायतों के सचिवों को जारी नोटिस का 3 दिन के भीतर तथ्यात्मक कारण सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और निर्माण कार्य को समय सीमा में पूरे करने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने या समय सीमा में प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी है।
इससे संबंधित और भी खबरें
CG Teacher Suspended: 2 सहायक शिक्षक निलंबित, DEO ने की कड़ी कार्रवाई
स्कूल से नदारद रहकर मनमानी करने वाले दो शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। दोनों शिक्षक धमतरी ब्लाक के है।
यहां पढ़ें पूरी खबर… Head Master Suspended: प्रधान पाठक पर गिरी निलं बन की गाज, संभागीय संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश
Head Master Suspended: महिला बीईओ की प्रधान पाठक ने पिटाई की है। मामले में BEO की शिकायत पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर…