scriptMP News: मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए स्टेशन के सामने से हटाईं दुकानें, तीन माह से चल रही थी समझाइश की प्रक्रिया | Shops were removed from in front of the station for the MP Metro train project, the process of persuasion was going on for three months | Patrika News
समाचार

MP News: मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए स्टेशन के सामने से हटाईं दुकानें, तीन माह से चल रही थी समझाइश की प्रक्रिया

10 घंटे में 50 साल पुरानी दुकानें जमींदोज, 200 मजदूर, 100 पुलिसकर्मी जुटे तो बिना विरोध हटीं 29 दुकानें, 130 ट्रक सामान हटाया गया, 31 दुकानें खाली कराना अभी बाकी, ईरानी डेरे का कब्जा भी जल्द हटेगा

भोपालDec 31, 2024 / 07:14 pm

Mahendra Pratap

भोपाल. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म छह की ओर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन व लाइन के लिए बाधक निर्माणों में से 29 को हटा दिया गया। सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम छह बजे तक चली। दस घंटे में 200 मजदूर, 100 पुलिस कर्मियों की फौज के साथ 130 ट्रक सामान निकालकर 50 साल से जमी दुकानों को जमींदोज किया गया। प्रशासन ने इसके लिए छह जेसीबी, दो पोकलेन, एक क्रेन, आठ ट्रक का उपयोग किया। इससे अब ऑरेंज लाइन के दूसरे भाग में काम तेजी से शुरू हो सकेगा। अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन और लाइन के लिए सर्वे व खुदाई होगी। इरानी डेरा समेत स्टेशन के सामने की दुकानों के लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सवा करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है।
फैक्ट्री में चल रही थीं दुकानें
अल्पना टॉकीज तिराहा से स्टेशन के सामने की पूरी लाइन नर्मदा आइस फैक्ट्री की जमीन पर स्थित थी। यहां फर्नीचर से लेकर खानपान, रेलवे टिकट व अन्य दुकानें थीं। सिोमवार को ये रास्ता पूरा बंद रखकर इन्हें तोड़ा गया। 29 दुकानों की जगह मंगलवार को मेट्रो रेल कारपोरेशन अपने अधीन कर लेगा। शेड लगाकर काम शुरू करेगा। लोगों से कहा कि वे अपना जरूरी सामान ले जाएं, बाद में फिर दिक्कत आएगी।
31 दुकानों को खाली करने नए साल तक का समय
यहां चिन्हित कुल 60 दुकानों में से 31 अभी हटाना बाकी है। इनसे भी चर्चा चल रही है। प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि अभी दो दिन कार्रवाई नहीं होगी। लोगों को खुद ही अपनी दुकान खाली कर शिफ्ट करने का कहा है, यदि वे खाली नहीं करते हैं तो फिर इन्हें हटाया जाएगा।
एक दुकान से निकला 40 ट्रक सामान
यहां एक फर्नीचर की दुकान ने प्रशासन को परेशान कर दिया। फर्नीचर मालिक आखिर तक समझाइश में लगा रहा, लेकिन जब देखा की कार्रवाई होना है तो दुकान खाली करने की जिम्मेदारी प्रशासन को दे दी। स्थिति ये रही कि 11 बजे तक अन्य दुकानें कमोबेश खाली हो गई थी, लेकिन फर्नीचर की दुकान से सामान शिफ्ट करने प्रशासन को दिनभर लग गया। 40 ट्रक सामान यहां से निकालकर दुकानदार के बताए हुई जगह पर भिजवाया गया।

Hindi News / News Bulletin / MP News: मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए स्टेशन के सामने से हटाईं दुकानें, तीन माह से चल रही थी समझाइश की प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो