डाइट में ले चुके प्रशिक्षण
चार दिसम्बर को जिले भर के विद्यालयों की 100 चयनित कक्षाओं की परीक्षा का सम्पादन फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की ओर से कराया जाएगा। इसके लिए उनको डाइट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा चुका है। तय तिथि को चयनित विद्यालयों में पहुंचकर निर्धारित की गई कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षा लेंगे। डाइट हनुमानगढ़ के परीक्षा प्रभारी जगदीश सोलंकी ने बताया कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 में ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर शिक्षण, परीक्षा सामग्री आदि सीबीएस की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है।
इन विषयों की होगी परीक्षा
कक्षा 3 व 8 के विद्यार्थियों की हिन्दी, गणित पर्यावरण विषय की तथा कक्षा 7 के विद्यार्थियों की हिन्दी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में से कोई तीन विषयों की परीक्षा होगी। कक्षा 3 और 6 में हर विषय के 15 सहित कुल 45 अंक व कक्षा 9 में प्रत्येक विषय के 20 अंक सहित कुल 60 अंकों के प्रश्न पत्र होंगे। परख सर्वेक्षण ओएमआर शीट आधारित होगा तथा बुकलेट भी दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर शीट जमा होगी।
स्कूल नहीं कक्षा का चयन
परख में जिले की सरकारी व निजी स्कूलों की चयनित कक्षाएं शामिल होंगी। इस बार विद्यालय का चयन नहीं कर कक्षाओं का चयन किया गया है। डाइट हनुमानगढ़ के परीक्षा प्रभारी जगदीश सोलंकी ने बताया कि विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर पिछली कक्षा के स्तर के प्रश्नों से जांचा जाएगा। पीआरएस की तैयारियों को जांचने के लिए शुक्रवार से शिक्षा अधिकारियों ने सघन पर्यवेक्षण शुरू कर दिया। इस दौरान प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट की नियमित व्यवस्था, शिक्षकों और छात्रों को ओएमआर शीट भरने का पूर्ण अभ्यास कराने व कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने और उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए विशेष मार्गदर्शन प्रदान करने एवं मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी जा रही है। संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों और अध्यापकों को तय समय पर उपस्थिति के साथ नियमित अभ्यास सत्र आयोजित करने के लिए पाबंद किया गया है।
68 अंकों के साथ राज्य में प्रथम
हनुमानगढ़ जिला परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (पीआरएस) प्रैक्टिस पेपर्स डाउनलोड रिपोर्ट में राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। हनुमानगढ़ 68 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद राजसमंद 65.7 तथा टोंक जिला 63.7 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है।